Kanpur News : दाम तय नहीं, न्यू कानपुर सिटी योजना की 25 हेक्टेयर भूमि फंसी, किसानों ने बेचने की दी सहमति
Kanpur News कानपुर में दाम तय नहीं होने पर न्यू कानपुर सिटी योजना की 25 हेक्टेयर भूमि फंसी है। पहला सेक्टर 70 हेक्टेयर जमीन पर लाने की तैयारी है। वहीं 10 हेक्टेयर भूमि किसानों ने बेचने की सहमति दी है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur News केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच 26 साल बाद न्यू कानपुर सिटी योजना को धरातल पर लाने की तैयारी कर रहा है। पहला सेक्टर 70 हेक्टेयर जमीन पर लाने की योजना है।
इसमें 45 हेक्टेयर जमीन केडीए की है और शेष 25 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली जा रही है। इसमें 10 हेक्टेयर जमीन के किसानों ने अपने सहमति दे दी है। वहीं 15 हेक्येटर जमीन के लिये किसानों से बात चल रही है।
हालांकि अभी तक जिला प्रशासन स्तर पर जमीन के दाम न तय होने के कारण योजना अधर में फंसती नजर आ रही है। दाम तय हो जाए तो उस हिसाब से चार गुणा दरों पर किसानों से केडीए जमीन खरीदने की तैयारी शुरू करे। इसके कारण लेआउट भी अब तक नहीं तैयार हो पाया है।
वर्ष 1996 से शुरू हुई न्यू कानपुर सिटी योजना केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के प्रयास से दोबारा धरातल पर आई। उपाध्यक्ष ने खुद खड़े होकर सरकारी जमीन पर बिना लेआउट के बनी टाउनशिप गिरा दी। इसके बाद केडीए ने सेक्टर वाइज योजना लाने की तैयारी की है।
पहला सेक्टर गंगापुर चंकबदा, सिंहपुर कछार, बैरी अकबरपुर, हिंदुपुर और संभलपुर में 70 हेक्टेयर में लाया जा रहा है। इसमें केडीए के पास अधिग्रहीत 45 हेक्टेयर जमीन है। बाकी किसानों से अधिग्रहण की तैयारी है। केडीए ने अपनी लिखा-पढ़ी पूरी कर दी है और दाम तय करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा है।
लिखित रूप से दाम तय होने के बाद जमीनों की रजिस्ट्री शुरू होगी और केडीए उस हिसाब से धन देगा। दाम तय हो जाए तो जमीन का अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। इसके बाद ही लेआउट बनना शुरू होगा। करीब 10 हजार से ज्यादा भूखंड सामने आएंगे। केडीए योजना में 30 मीटर चौड़ी सड़क के साथ ही गेट का निर्माण कराने जा रहा है ताकि न्यू कानपुर सिटी योजना नजर आए।
न्यू कानपुर सिटी प्रोजेक्ट को लेकर प्रक्रिया चल रही है। मौजूदा स्थिति क्या है, फाइल देखने के बाद ही स्पष्ट जानकारी दे सकता हूं।- राजेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।