Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: मेट्रो ने जूही में अब पाइप लाइन तोड़ी, 20 हजार की आबादी परेशान; आंदोलन की चेतावनी

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 02:36 PM (IST)

    कानपुर के जूही बंबुरहिया में मेट्रो की लापरवाही से सीवर और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे 20,000 लोगों को दूषित पानी मिल रहा है और पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। जलकल विभाग ने मेट्रो को लाइनें ठीक करने को कहा है, जबकि स्थानीय निवासी जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। मेट्रो अधिकारी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक करने का आश्वासन दे रहे हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मेट्रो की लापरवाही जूही बंबुरहिया में सीवर लाइन की समस्या से पहले ही जनता जूझ रही है। वहीं पेयजल लाइन भी तोड़ दी है, जिससे दूषित जलापूर्ति हो रही है। इसके चलते 20 हजार लोगों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। जलकल ने मेट्रो को लाइन ठीक करने के लिए कहा है। वहीं जनता का कहना है कि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो ने ट्रैक निर्माण के दौरान सीवर लाइन क्षतिग्रस्त कर दी थी, जिसे ठीक कराया जा रहा है। अब जूही गढ़ा के पास पाइप लाइन भी तोड़ दी है। पूर्व पार्षद सुनील कनौजिया ने बताया कि दो दिन से पाइप लाइन टूटी होने से जूही गढ़ा बंबुरहिया राखी मंडी, संत रविदास नगर, तुलाराम का हाता समेत कई मुहल्लों में बारादेवी पंपिंग स्टेशन से होने वाली जलापूर्ति बंद है।

    मुहल्ले की शशिकला, कौशल्या, रेनू कनौजिया, स्नेहलता, जितेन्द्र, सरवन वर्मा ने बताया कि जलकल के भेजे टैंकर से पानी भरते हैं। गर्मी में वैसे ही पीने के पानी की ज्यादा जरूरत होती है। आसपास के कई इलाकों में दूषित पानी आ रहा है।

    जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी के आदेश पर जोन तीन की अधिशासी अभियंता नवीला खान और अवर अभियंता राजकुमार पटेल ने मौके पर जाकर देखा कि लाइन टूटी है। इस दौरान मेट्रो का कोई अफसर नहीं मिला।

    उन्होंने बताया कि दूषित जलापूर्ति हो रही है। यही हाल गोविंद नगर का है। मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने बताया कि टूटी पेयजल लाइन ठीक कराई जा रही है।