Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिव-इन में रह रहे युवक की बेहरमी से हत्या, थाने के पास फेंकी लाश; मह‍िला साथी ताला लगाकर फरार

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:37 PM (IST)

    कानपुर के बिधनू में एक युवक की हत्या कर दी गई। वह एक महिला के साथ लिव-इन में रहता था। उसका शव थाने के पास मिला और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। घटना के बाद महिला घर में ताला लगाकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर कई चोटें पाई गईं हैं।

    Hero Image
    लिव-इन में रह रहे युवक की हत्या, थाने के पास फेंका शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, बिधनू। बिधनू में महिला के साथ लिव-इन में रह रहे युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उसका शव बिधनू थाने की बाउंड्रीवाल के पास पड़ा मिला। युवक का शव पूरी तरह अकड़ गया था। उसके सिर और हाथ पैरों में चोटों के निशान थे। शव मिलने के बाद साथ रहने वाली महिला कमरे में ताला डालकर फरार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयसिंहपुर निवासी 32 वर्षीय विक्रम यादव तीन साल से बिधनू कस्बा स्थित काकोरी निवासी बाबूलाल के मकान में किराये का कमरा लेकर एक महिला के साथ लिव इन में रहता था और मजदूरी करता था। इसी मकान के दूसरे कमरे में कानपुर देहात के झींझक का ट्रक चालक कल्लू भी रहता है।

    विक्रम के बड़े भाई संजय ने बताया कि विक्रम तीन साल से एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था। विक्रम का शव मिलने के बाद उसके मकान गई तो वहां ताला लटकता मिला। स्वजन ने विक्रम के मोबाइल पर कॉल की तो कल्लू ने फोन उठाया। कल्लू ने बताया कि वह कबरई में है, दो दिन पहले फोन खराब होने पर उसने विक्रम से फोन लिया था।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में तीन और हाथ, पैर व कमर समेत अन्य अंगों में आठ चोटें मिली हैं, वहीं ज्यादा खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ लिव-इन में रह रहने वाली महिला की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: ट्रेन के इंजन के अंदर बनाई रील, गिरफ्तार, मददगार सीनियर टेक्नीशियन निलंबित