Kanpur News: जाजमऊ में जिओ का मोबाइल टावर हुआ तिरछा, दुकानें बंद कराई गई; हादसे की आशंका पर पुलिस अलर्ट
कानपुर के जाजमऊ में वीआईपी रोड पर स्थित एक जिओ मोबाइल टावर बारिश के कारण झुक गया है जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया है। स्थानीय लोगों ने पहले भी टावर के स्थान को लेकर विरोध किया था क्योंकि यह नाले के किनारे लगाया गया था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ स्थित वीआईपी रोड (150 फिट रोड) सरैया चौराहे डाट नाले के पास वर्ष 2018-19 में जिओ का फुटपाथ पर मोबाइल टावर लगाया गया था। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से लोगों ने काफी विरोध किया था।
इस वर्ष जून से शुरू हुई बारिश के कारण इसकी मिट्टी बहने के साथ धंसने लगी है। जिससे यह एक ओर झुक गया। इसपर गुरुवार को लोगों ने पुलिस को सूचना दी। यहां पहुंची पुलिस ने आसपास की कुछ दुकाने बंद करवा दी हैं। जिससे जनहानि ना हो सके।
दुकानदार साबिर ने बताया कि टावर नाले के बगल में लगाया गया। उस दौरान आसपास के लोगो ने विरोध भी किया था, लेकिन फिर भी ठेकेदार ने इसे दबंगई दिखाते हुए लगा दिया दिया था।
बताया कि बीते माह बारिश से यहां का डाट नाला टूट गया था। इसके बाद से रुक रुक हो रही बारिश से नाले के बगल में फुटपाथ की मिट्टी बहने से गिरने की स्थिति में आ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।