Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, कानपुर से दिल्ली के लिए इस दिन से शुरू हो सकती है हर रोज उड़ान

    By Ashutosh Mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:44 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। 16 सितंबर से दिल्ली के लिए रोजाना उड़ानें फिर से शुरू हो सकती हैं। पहले यह सेवा सातों दिन उपलब्ध थी लेकिन कुछ समय से इसे केवल तीन दिन ही चलाया जा रहा था। सांसद रमेश अवस्थी ने उड्डयन मंत्री से इस बारे में बात की जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

    Hero Image
    दिल्ली की नियमित उड़ान 16 सितंंबर से शुरू हो सकती।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर से दिल्ली जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें कानपुर से दिल्ली के लिए हर रोज उड़ान मिल सकती है। पहले भी सातों दिन उड़ान थी लेकिन बीते दो महीने से सात दिन की उड़ान को बंद कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की नियमित उड़ान 16 सितंबर से शुरू हो सकती है। इंडिगो ने 16 जून से दिल्ली की नियमित उड़ान सप्ताह में तीन दिन कर दी थी। अभी भी शहरियों को तीन दिन ही उड़ान की सुविधा मिल रही है। सांसद रमेश अवस्थी ने इस मामले पर उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा था। उनका कहना है कि दिल्ली की उड़ान 16 सितंबर से नियमित हो जाएगी।

    15 जून तक दिल्ली की उड़ान सप्ताह में सातों दिन मिलती थी। 16 जून से 30 जून तक नए शेड्यूल में दिल्ली की उड़ान सप्ताह में तीन दिन ही कर दी धी। भरपूर लोड मिलने पर तकनीकी दिक्कत की बात कहते हुए विमानन कंपनी ने सप्ताह में तीन दिन ही दिल्ली की उड़ान का फैसला लिया था।

    यह भी पढ़ें- कानपुर रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी, बढ़ेगा बसों का बेड़ा, 13 और 14 अगस्त को चालकों की भर्ती

    30 जून तक के पुराने शेड्यूल में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली की उड़ान की सुविधा मिल रही थी। एक जुलाई से जारी नए शेड्यूल में बेंगलुरु की उड़ान को भी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार कर दिया गया था। बाकी के तीन दिन यह सुविधा देना बंद कर दिया गया था। नए शेड्यूल में भी दिल्ली की उड़ान को तीन दिन ही रखा गया था। अभी तक दिल्ली की उड़ान बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही मिल रही है।

    सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि उड्डयन मंत्री से बात हो गई है। उन्होंने 16 सितंबर से दिल्ली की उड़ान नियमित करने के लिए कहा है। हवाई अड्डा निदेशक संजय कुमार ने बताया कि विमानन कंपनी ने 15 सितंबर तक का शेड्यूल जारी किया था। इसलिए नया शेड्यूल 16 सितंबर से लागू होगा। नए शेड्यूल में दिल्ली की उड़ान नियमित होने की उम्मीद है।