Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीक्षा समारोह में इस बार शिक्षकों का भी होगा सम्मान, इन बिंदुओं पर मूल्यांकन

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:31 PM (IST)

    कानपुर के विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह में इस बार सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल की पहल पर शिक्षकों के बीच प्रतियोगिताएं होंगी जिनमें उत्कृष्टता के मानकों पर मूल्यांकन किया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों को छोड़कर अन्य शिक्षक भाग लेंगे जबकि सीएसजेएमयू में सभी शिक्षक शामिल होंगे। विजेताओं को मेधावी छात्रों के साथ सम्मानित किया जाएगा।

    Hero Image
    दीक्षा समारोह में इस बार शिक्षकों को भी सम्मानित करने का फैसला किया गया।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। विश्वविद्यालयों के दीक्षा समारोह में इस बार सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। कुलाधिपति और राज्यपाल ने खुद ऐसे शिक्षकों को पुरस्कृत करने की मंशा जताई है। इसके बाद शहर के तीनों विश्ववविद्यालयों में भी इसकी तैयारी तेज हो गई है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रोफेसरों को छोड़कर अन्य शिक्षकों से दावेदारी करने को कहा है जबकि सीएसजेएमयू में सभी शिक्षकों को इसमें शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीक्षा समारोह के दौरान छात्र- छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तीन साल पहले कराई है। इसके बाद से सभी विश्वविद्यालयों में एक सप्ताह के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयेाजन किया जाता है। इस बार राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा है।

    प्रतियोगिता में ऐसे मानकों को शामिल किया गया है जिससे शिक्षकों की उत्कृष्टता की पहचान की जा सके।चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के डीन कृषि संकाय की ओर से इस सिलसिले में एक पत्र जारी किया गया है जिसमें एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसरों से आवेदन करने के लिए कहा गया है। प्रतियोगिता में प्रोफेसरों को शामिल नहीं किए जाने पर सवाल भी उठ रहे हैं।

    छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी सभी शिक्षकों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इसके अलावा दीक्षा समारोह से पहले विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।प्रतियोगिता के विजेताओं को दीक्षा समारोह में मेधावियों के साथ ही सम्मानित किया जाएगा।

    इन बिंदुओं पर होगा मूल्यांकन

    इसमें प्रकाशित शोध पत्रों, पुस्तकों, कक्षा में उपस्थिति, स्वयं और मूक्स प्लेटफार्म पर शिक्षकों का पंजीकरण, ई-शिक्षण सामग्री तैयार करने में योगदान, वैल्यू एडेड पाठ्यक्रमों का विकास, स्नातक और परास्नातक के छात्रों को नेट, गेट उत्तीर्ण कराने में योगदान की जानकारी को आधार बनाया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों के बारे में छात्रों की कोई शिकायत है या नहीं इसका प्रमाण पत्र डीन की ओर से दिया जाएगा।

    छात्रों के बीच होने वाली प्रतियोगिताएं

    • खेल
    • काव्य लेखन
    • निबंध लेखन
    • चित्रकला
    • देशभक्ति गीत
    • लोकनृत्य
    • भाषण प्रतियोगिता

    विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया जाएगा , जिन्हें दीक्षा समारोह में राज्यपाल खुद सम्मानित करेंगी। शिक्षकों के पूरे साल के कामकाज को प्रतियोगिता का आधार बनाया गया है।

    - प्रो. विनय कुमार पाठक , कुलपति सीएसजेएमयू