Kanpur News: रंगदारी मांगने वाले गिरोह का सदस्य एक लाख का इनामी अधिवक्ता गिरफ्तार, 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया जेल
कानपुर पुलिस ने जूता व्यापारी अपहरण और रंगदारी मामले में दीनू गैंग के सदस्य एक लाख के इनामी अधिवक्ता नारायण सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया। वह दो माह से फरार था। उस पर कोहना और नौबस्ता थाने में दर्ज मामलों में 50-50 हजार का इनाम था। पुलिस ने उसे श्याम नगर से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जूता व्यापारी का अपहरण कर डकैती व रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दीनू गैंग के सदस्य और एक लाख के इनामी अधिवक्ता नारायण सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया। वह दो माह से फरार था। राकेश अरोड़ा ने दीनू उपाध्याय और उसके भाइयों पर अपहरण, डकैती, मारपीट, रंगदारी मांगकर धमकाने का मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज कराया था। विवेचना में नारायण सिंह भदौरिया का नाम भी सामने आया था।
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपित नारायण सिंह भदौरिया फरार था। उस पर कोहना थाने में दर्ज मुकदमे में 50 हजार और नौबस्ता थाने के मुकदमे में वांछित होने पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार दोपहर सर्विलांस टीम को उसकी लोकेशन श्याम नगर में मिली। इस पर कोतवाली पुलिस टीम ने पहुंचकर उसे दबोच लिया। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां 14 दिन की रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।
किदवई नगर थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई थी
नारायण सिंह भदौरिया अधिवक्ता दीनू उपाध्याय और उसके गैंग के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा करने, रंगदारी वसूलने जैसी घटनाओं में शामिल था। नारायण के खिलाफ किदवई नगर, गोविंद नगर, बिधनू, बर्रा, घाटमपुर, जाजमऊ थाने में 15 मुकदमे दर्ज हैं। किदवई नगर थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।