Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: रंगदारी मांगने वाले गिरोह का सदस्य एक लाख का इनामी अधिवक्ता गिरफ्तार, 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया जेल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:13 PM (IST)

    कानपुर पुलिस ने जूता व्यापारी अपहरण और रंगदारी मामले में दीनू गैंग के सदस्य एक लाख के इनामी अधिवक्ता नारायण सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया। वह दो माह से फरार था। उस पर कोहना और नौबस्ता थाने में दर्ज मामलों में 50-50 हजार का इनाम था। पुलिस ने उसे श्याम नगर से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया।

    Hero Image
    दीनू गैंग का सदस्य नारायण सिंह भदौरिया।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जूता व्यापारी का अपहरण कर डकैती व रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दीनू गैंग के सदस्य और एक लाख के इनामी अधिवक्ता नारायण सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया। वह दो माह से फरार था। राकेश अरोड़ा ने दीनू उपाध्याय और उसके भाइयों पर अपहरण, डकैती, मारपीट, रंगदारी मांगकर धमकाने का मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज कराया था। विवेचना में नारायण सिंह भदौरिया का नाम भी सामने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपित नारायण सिंह भदौरिया फरार था। उस पर कोहना थाने में दर्ज मुकदमे में 50 हजार और नौबस्ता थाने के मुकदमे में वांछित होने पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार दोपहर सर्विलांस टीम को उसकी लोकेशन श्याम नगर में मिली। इस पर कोतवाली पुलिस टीम ने पहुंचकर उसे दबोच लिया। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां 14 दिन की रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।

    किदवई नगर थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई थी

    नारायण सिंह भदौरिया अधिवक्ता दीनू उपाध्याय और उसके गैंग के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा करने, रंगदारी वसूलने जैसी घटनाओं में शामिल था। नारायण के खिलाफ किदवई नगर, गोविंद नगर, बिधनू, बर्रा, घाटमपुर, जाजमऊ थाने में 15 मुकदमे दर्ज हैं। किदवई नगर थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News : महाभारत के महाराजा शांतनु ने DM से लगाई गुहार, जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे अभिनेता पवन कुमार!