Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर में नए साल पर नशेबाजी पर पुलिस का शिकंजा, सड़क पर जाम छलकाने पर 620 पर चला 'डंडा'

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 02:49 PM (IST)

    नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कानपुर पुलिस ने नशेबाजी और हुड़दंग रोकने के लिए 'ड्रिंक एंड ड्राइव' अभियान चलाया। 232 स्थानों पर 1,898 वाहनों की जांच की गई ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। नव वर्ष पर खुले में नशेबाजी और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर टेढ़ी रही। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चलाए गए ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान में 232 स्थानों पर 1,898 वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें 922 लोग शराब पीते मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से 620 लोगों पर पुलिस एक्ट-34 में कार्रवाई की गई। इन्हें कोर्ट के सामने प्रस्तुत होना पड़ता है और जुर्माना भी हो सकता है। वहीं, चार वाहन सीज तो 439 के चालान हुए। साथ ही एक लाख 93 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

    संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था आशुतोष कुमार के अनुसार, ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाने से लोगों में कुछ भय दिखा। इससे नए साल पर नशे की वजह से हादसे और विवाद बहुत ही कम हुआ। जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे या कार-ओ-बार सजाए थे, उन पर कार्रवाई भी की गई।