खबर का असर: कानपुर में नगर निगम अधिकारियों ने साफ करवाया कूड़ा और गंदगी, खबर लिखे जाने के बाद हुई कार्रवाई
स्वरूप नगर फेज वन के रहने वाले संदीप बनर्जी ने नाम के शख्स ने कूड़े और गंदगी की फोटो एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए अधिकारियों से शिकायत की थी। जागरण ने इस मुद्दे को उठाया और खबर लगाई जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और मामले में कार्रवाई करते हुए साफ-सफाई करवाई। साफ-सफाई करवाई के बाद उन्होंने फोटो शेयर करते हुए धन्यवाद किया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। नगर निगम व जलकल विभाग को लेकर जन सुनवाई, मुख्यमंत्री पोर्टल व कंट्रोल रूप में लगातार शिकायतें बढ़ने के बाद शासन ने नाराजगी जतायी थी। स्मार्ट सिटी कानपुर में कूड़े और गंदगी के अंबार को लेकर खबर लिखे जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए साफ-सफाई करवा दी गई है।
शख्स ने की थी शिकायत
स्वरूप नगर फेज वन के रहने वाले संदीप बनर्जी ने नाम के शख्स ने कूड़े और गंदगी की फोटो एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए अधिकारियों से शिकायत की थी। जागरण ने इस मुद्दे को उठाया और खबर लगाई, जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और मामले में कार्रवाई करते हुए साफ-सफाई करवाई।
सफाई के बाद कहा- धन्यवाद
संदीप कूड़े की वजह से काफी परेशान थे और इसको लेकर वे कई बार शिकायत कर चुके थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। अब साफ-सफाई करवाई के बाद उन्होंने फोटो शेयर करते हुए धन्यवाद किया है।
@JagranNews @bharatgupta76 : Many thanks to you for waking up the sleeping officers of @nagarnigamknp Due to coverage by Jagran, garbage was removed after 5 months. @mayorkanpur @DMKanpur @CommissionerKnp without the coverage @nagarnigamknp would still be sleeping. pic.twitter.com/qroVSoXbDz
— Sundeep Banerjee (@Sundeep1907) August 11, 2023
बता दें, अधिकारी कार्यस्थल की लोकेशन न देकर दूसरी जगह की भेज रहे हैं, इस पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने नाराजगी जताते हुए औचक निरीक्षण की कार्ययोजना बनाई है। उन्होंने आदेश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर समस्या निस्तारण करके रिपोर्ट दें। इसकी मानीटरिंग का जिम्मा अपर नगर आयुक्तों को दिया है। साथ ही अफसरों के कार्य की रोज रिपोर्ट तलब की है।
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने आदेश दिया है कि कतिपय अधिकारी व अभियंता सुबह सात बजे अपने-अपने आवंटित जोन का भ्रमण नहीं कर रहे है। जिसके कारण पार्षद व जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। साथ ही अपने कार्य क्षेत्र की लाइफ लोकेशन न भेजकर दूसरे स्थान की भेज रहे हैं। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक और आदेशों का उल्लघंन है। आवंटित क्षेत्र की लाइफ लोकेशन भेजने के साथ ही समस्या के निस्तारण फोटो भी भेजे। सभी नगर स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने आवंटित जोन का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।