Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर नगर निगम ने लगाए मनमाना गृहकर, अब ठीक कराने को इन जगहों पर लगा रहे शिविर

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:54 PM (IST)

    कानपुर में गृहकर की मनमानी के खिलाफ दैनिक जागरण की मुहिम रंग लाई है। नगर निगम ने शिकायतों के निवारण के लिए शिविर लगाए जहां बड़ी संख्या में लोगों ने गलत बिलों की शिकायत दर्ज कराई। व्यापारियों ने भी बिल ठीक होने तक कर जमा न करने की चेतावनी दी है। शिविरों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।

    Hero Image
    कबाड़ी मार्केट सरोजनी में व्यापारियों ने गलत लगे गृहकर बिल को ठीक करने के लिए लगाया शिविर। व्यापारी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मनमाने गृहकर के खिलाफ दैनिक जागरण द्वारा चलायी जा रही मुहिम अब रंग लाने लगी है। पार्षद,पूर्व पार्षदों के साथ ही अब व्यापारियों ने भी हल्ला बोल दिया है। व्यापारियों ने साफ कहा कि गलत और मनमाना गृहकर बिल नहीं देंगे। बाजारों में बैनर भी बांधने शुरू कर दिए है। जब तक बिल नहीं ठीक होगे तब तक कोई टैक्स नहीं जमा करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको देखते हुए नगर निगम ने फिलहाल शनिवार और रविवार को कुल सात जगह शिविर लगाए है।इसके तहत शनिवार को चार स्थानों में लगाए गए शिविर में कुल 88 लोगों ने शिकायत की। कई लोगों ने कहा कि आवासीय को व्यावसायिक दिखा दिया है। इसके अलावा कई गुना तक टैक्स लगा दिया है। अफसरों ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण कारया जाएगा।

    उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल कानपुर महानगर द्वारा हाउस टैक्स के गलत बिलों का विरोध करते हुए नगर आयुक्त को दो दिन पहले ज्ञापन दिया गया था। व्यापारी नेता कपिल सब्बलवाल ने साफ कहा है कि जब तक बिल ठीक नहीं हो जाएगे तब तक व्यापारी टैक्स नहीं जमा करेगा। लाल बंगला हरजिंदर नगर में सुशील गुप्ता ,सरोजिनी नगर में रणजीत सिंह बिल्लू द्वारा बीएम मार्केट गोविंद नगर में सुबोध चोपड़ा और शिवाला में राहुल सेठ की अगुवाई में शिविर लगाया गया। सरोजिनी नगर शिविर में 35 शिवाला में नौ, हरजिंदर नगर में 19 और बीएम मार्केट शिविर में 25 लोगों ने अपनी आपत्तियां दर्ज करायी।

    उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल कार्यालय लाजपत नगर, मार्बल मार्केट किदवई नगर और एचडीएफसी बिल्डिंग में शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य बाजारों में भी शिविर लगाया जाएगा। जब तक गड़बड़ बिल ठीक नहीं हो जाएगे तब तक गृहकर नहीं जमा किया जाएगा।

    दो साल पूर्व से गृहकर मनमाना लगाकर दे दिया, यह गलत है

    नगर निगम के राजस्व अधिकारियों के साथ संस्था फीटा के पदाधिकारी की बैठक संस्था के फजलगंज स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हुई। व्यापारियों ने कहा कि गृहकर देने के बाद भी दो साल पूर्व  से गृहकर बढ़ाकर भेज दिया यह गलत है जबकि वर्तमान से गृहकर बढ़ाना चाहिए। साथ ही लोगों से आपत्ति पहले ली जानी चाहिए।  फीटा के महामंत्री उमंग अग्रवाल ने जोन पांच के जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी और कर अधीक्षक राजेश गुप्ता से कहा कि क्षेत्र में नालियां साफ न होने, जलभराव होने, सड़कों की सफाई न होने, गड्ढों की मरम्मत न होने, मार्ग प्रकाश की लाइट खराब होने, हाई मास्ट में लाइट न लगे होने, सड़कों की दुर्दशा होने और उनके न बनने की समस्याएं बताईं। 22 सितंबर सोमवार दोपहर एक से तीन बजे तक फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र  में गृहकर  से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर लगाया जाएगा। साथ ही उद्यमियों ने कहा कि प्रत्येक 15 दिनों में एक बैठक क्षेत्र में होनी चाहिए जिससे कि संवाद बना रहे और समस्याओं का निस्तारण हो सके।इस अवसर पर  शिव कुमार गुप्ता, बलराम नरूला, अरुण ओमर, अनुज अग्रवाल, संदीप जाखोदिया आदि मौजूद रहे।