By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 30 Jan 2025 08:09 AM (IST)
कानपुर के एक निजी स्कूल में संगीत शिक्षक ने चार साल की मासूम छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं बच्ची के स्वजन ने आरोपी को पुलिस के सामने ही पीटना शुरू कर दिया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में संगीत शिक्षक ने चार साल की मासूम से दुष्कर्म किया। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने मासूम का मेडिकल करवाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी संगीत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नौबस्ता में रहने वाले एक कारोबारी की चार साल की बेटी बर्रा-8 स्थित एक निजी स्कूल में एलकेजी में पढ़ती है। कारोबारी ने बताया कि रविवार को उसकी मां बच्ची को नहला रही थी। बच्ची ने इस दौरान मां को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है।
स्कूल में टीचर ने की गलत हरकत
मां ने समझा कि वह नहाने के डर से ऐसा कह रही है, लेकिन कुछ देर बाद फिर उसने दर्द होने की बात कही। इस पर बच्ची को डॉक्टर को दिखाया तो उसके साथ गलत हरकत किए जाने की जानकारी हुई। बहला फुसलाकर जब बच्ची से पूछा तो उसने स्कूल में संगीत शिक्षक द्वारा गलत हरकत करने की बात बताई।
![]()
उन्होंने फिर पुलिस और स्कूल प्रबंधन से शिकायत की। थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि आरोपित गोविंदनगर निवासी अनुपम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले को दबाने में जुटा रहा स्कूल प्रबंधन
बच्ची से दुष्कर्म की जानकारी होने पर स्कूल प्रबंधन के भी होश उड़ गए। स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के परिवार वालों पर दबाव बनाने की कोशिश की, ताकि बात को वहीं दबाया जा सके, लेकिन पीड़ित परिवार ने एक नहीं सुनीं और आरोपित के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
बच्ची ने की आरोपित की पहचान
स्वजन की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस की मौजूदगी में ही सभी शिक्षकों को बच्ची के सामने बुलाया। बच्ची ने आरोपित संगीत शिक्षक के सामने आते ही उसे पहचान लिया। बच्ची ने बताया कि संगीत शिक्षक उसके साथ कई दिनों से गलत हरकत कर रहा था।
स्वजन ने आरोपित को पीटा
पुलिस और स्कूल प्रबंधन के सामने ही बच्ची के कई बार गलत हरकत होने की बात पर स्वजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस और स्कूल प्रबंधन के सामने ही आरोपित संगीत शिक्षक अनुपम पांडेय को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बीच बचाव करके आरोपित को छुड़ाया और उसे थाने लेकर आ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।