Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT कानपुर में यौन उत्पीड़न का एक और मामला, महिला कर्मी ने साथ काम कर रहे सहयोगी पर दर्ज कराया मुकदमा

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 07:47 AM (IST)

    आईआईटी कानपुर में एक और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट में काम करने वाली एक युवती ने अपने सहकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इंदौर निवासी शुभम मालवीय ने शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने आईआईटी प्रशासन से भी शिकायत की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    आइआइटी के प्रोजेक्ट की महिलाकर्मी ने सहयोगी पर दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मुकदमा

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आइआइटी की शोध छात्रा से यौन शोषण के मामले में एसीपी मोहसिन खान का मामला अभी चर्चा में चल ही रहा था और संस्थान में एक और मामला सामने आ गया। साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट में काम करने वाली युवती ने सहकर्मी पर यौन उत्पीड़न पर आरोप लगा कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर के एक राज्य की रहने वाली इंजीनियर वर्ष 2024 से आइआइटी कानपुर के साइबर सिक्योरिटी के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं और कैंपस में ही रहती हैं।

    शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न

    आरोप है कि उनके साथ प्रोजेक्ट में काम करने वाले इंदौर निवासी शुभम मालवीय ने पहले उनसे दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने लगा। शादी की बात करते पर वह धमकाता और मारता-पीटता था। शुरू में तो उसके उत्पीड़न को सहती रही, लेकिन जब उसकी करतूतें बढ़ती गई तो आइआइटी प्रशासन से शिकायत की। आइआइटी प्रशासन ने भी जांच के लिए एक कमेटी बना दी है।

    पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी समेत धाराओं में कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि दो दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ है। बुधवार को पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। गुरुवार को उसके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपित आइआइटी कैंपस के बाहर किराए पर कमरा लेकर रहता है। उसका मोबाइल फोन स्विच आफ है। तलाश के लिए नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है।

    इससे पहले दिसंबर 2024 में आइआइटी की शोध छात्रा ने साथ में शोध कर रहे तत्कालीन एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अब तक मोहसिन खान को पकड़ नहीं सकी है।

    इसे भी पढ़ें: दारोगा से रचाई तीसरी शादी, राज खुला तो घर पर ताला लगाकर रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन... तीन जिलों में तलाश रही पुलिस