Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कैसा इश्क! 10 मिनट में जीवन भर साथ रहने की कसमें-वादे दरकिनार, कानपुर हत्याकांड का पुलिस ने खोला राज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 12 Mar 2025 12:39 PM (IST)

    कानपुर के बर्रा में एक नाबालिग प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी शिवम वर्मा उर्फ राक्सी ने हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया लेकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    बर्रा में नाबालिग प्रेमिका की हत्या करने का आरोपित शिवम वर्मा। इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बर्रा में नाबालिग प्रेमिका की गला रेतकर हत्या करने के बाद आरोपित शिवम वर्मा उर्फ राक्सी ने भी खुद की गर्दन काटकर जान देने का प्रयास किया था लेकिन दर्द होने पर इरादा बदल दिया। इसका कबूलनामा आरोपित ने गिरफ्तारी के बाद किया। पुलिस ने मंगलवार को उसे बर्रा के फत्तेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया, जिससे प्रेमिका की गर्दन रेती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में शिवम ने बताया कि कमरे में आने के बाद प्रेमिका ने उसका मोबाइल फोन देख लिया था, जिसमें कई लड़कियों के साथ उसकी फोटो थीं। उसने उन लड़कियों के बारे में पूछा तो उनके बीच झगड़ा हो गया और उसने हाथापाई शुरू कर दी। समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई और पुलिस से शिकायत करने की बात कहकर धमकाना शुरू कर दिया। इससे वह डर गया था।

    खुद भी किया था आत्महत्या का प्रयास

    हास्पिटल में काम करने की वजह से उसके पास सर्जिकल ब्लेड थी। उसी सर्जिकल ब्लेड से गर्दन रेत दी। उसकी हत्या करने के बाद पछतावा भी हुआ था, जिस पर खुद की भी गर्दन काटने की कोशिश की लेकिन दर्द होने से पीछे हट गया। हत्या करने के बाद वह मौसा के यहां फतेहपुर चला गया था। वहां से कानपुर आने के बाद वह फत्तेपुर मोड़ के पास खड़ा था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    प्रेमिका के पास था मोबाइल, इंस्ट्राग्राम पर हुई थी दोस्ती

    शिवम ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के पास मोबाइल था, जिसके बारे में उसके स्वजन नहीं जानते थे। वह मोबाइल चलाने के लिए वाई-फाई का इस्तेमाल करती थी। एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती हुई थी। उस वक्त वह नौबस्ता के ही एक अस्पताल में नौकरी करता था। वह वीडियो और वायस काल भी करती थी। पुलिस गहन पड़ताल के लिए मृतका की सहेली से बात करेगी।

    एक दिन पहले कमरे पर आने का किया था मैसेज

    पूछताछ में आरोपित ने बताया, प्रेमिका उसके कमरे पर पहले भी चार-पांच बार आ चुकी थी। कमरे पर आने के एक दिन पहले रविवार को उसने मैसेज किया था कि सोमवार को आएगी। उसके इंतजार में वह उस दिन हास्पिटल भी नहीं गया था।

    फतेहपुर जाते वक्त रास्ते में फेंका मोबाइल

    शिवम ने बताया, प्रेमिका की हत्या के बाद वह बस से फतेहपुर के लिए निकल गया। पकड़े जाने के डर से ही उसने मोबाइल फोन को चलती बस से फेंक दिया था ताकि पुलिस को उसकी लोकेशन न मिल सके। पुलिस आरोपित के मोबाइल फोन को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

    90 प्रतिशत कट गया था गला, स्लाइड भी बनाई गई

    मंगलवार को डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतका का गला धारदार हथियार से काटा गया है। 90 प्रतिशत गला कटने से उसकी श्वांस नली कट गई और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हुई है। दुष्कर्म की आशंका के चलते स्लाइड भी बनाई गई है।

    डीसीपी दक्षिण, आशीष श्रीवास्तव ने बताया

    किशोरी के हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: कानपुर सेंट्रल पर थ्री इडियट्स फिल्म का जैसा सीन, यूट्यूब देखकर RPF सिपाहियों ने प्रसूता की बचाई जिंदगी

    इसे भी पढ़ें: ये कैसा इश्क! नाबालिग गर्लफ्रेंड को रूम पर बुलाकर रेत दिया गला, फिर सहेली को फोन कर बताई फर्जी कहानी