Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Rain: बारिश ने खोली निगम की पोल, जलभराव, जाम और धंसी सड़कें, तस्वीरों में देखें शहर का हाल

    By rahul shukla Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 01:04 PM (IST)

    Kanpur Weather Update Today बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों दुकानों गलियों व सड़कों में भरा पानी और कई जगह सड़क धंस गई। जलभराव होने की वजह से सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई हैं। इससे जाम से लोग परेशान हैं। तस्वीरों में देखें शहर के हालात।

    Hero Image
    बारिश की वजह से कई जगह जलभराव।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Weather Update Today: कानपुर शहर में कुछ ही घंटों की तेज बारिश ने कई जगह सड़कों को जलमग्न कर दिया, जिससे कई प्रमुख मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बन गई। सुबह दस बजे तक हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव और सड़क धंस गईं। बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। यशोदा नगर से लेकर गांधीनगर, किदवई नगर, घंटाघर, गोविंदनगर में जलभराव होने से घरों और दुकानों तक में पानी भर गया। हालात ये हो गए कि कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को सुबह हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत दी, वहीं कई इलाके जलमग्न हो गए। गलियों व सड़कों के अलावा घरों व दुकानो में पानी भर गया। सुबह लोगों की नींद खुली तो देखा कि घर के बाहर एक-एक फीट तक पानी भरा हुआ है। कई जगह सड़कें धंस गयी।साथ ही खोदी सड़कें खतरनाक हो गयी।

    सुबह लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल पोल खोल कर रख दी। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के आदेश के बाद भी जलभराव के कारणों को ढूंढकर उनको दूर नहीं किया गया।

    Kanpur Weather

    • किदवई नगर में मर्सी मेमोरियल स्कूल के बगल में गिरा पेड़ जिसके नीचे कार दब गई

    दो-दो फीट तक भरा पानी

    जूही खलवा पुल भरने से बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया इसके चलते लोगो को घूमकर आना पड़ा। दासू कुआं से नौबस्ता बसंत विहार जाने वालीरोड में एक से दो फीट तक पानी भर गया।लोगो को निकलने के लिए जूझना पड़ा। क्षेत्र के अर्पित त्रिवेदी ने बताया कि पहले बरसात में पानी निकल जाता था।इस बार नाला सफाई के नाम पर खानापूरी हुई है। लेनिन पार्क पीरोड व गांधीनगर की गलियों में दो-दो फीट तक पानी भर गया। इसके चलते लोग घरों में कैद हो गए है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: भारी बारिश का प्रकोप, पटरी धंसने से कालिंदी एक्सप्रेस को रोका; चालक ने दिखाई सूझबूझ

    Kanpur Weather

    • के ब्लाक किदवई नगर में घुटनों तक भर पानी।

    गांधीनगर में जलभराव से घरों में कैद हुए लोग

    क्षेत्र के शिवांशु रावत, सुशील सक्सेना, धनश्याम, विष्णु कनौजिया ने बताया कि जरा सी बरसात में ही गांधीनगर में पानी भर जाता है। तेज बारिश में स्थिति भयावह हो जाती है।लोग घरों से नहीं निकल पाते है। बर्रा छह में घरों के अंदर पानी भर गया।लोग घरो में भरा पानी निकालने में जुटे रहे। यहीं हाल आरटीओ मार्ग सर्वोदय नगर,मरियमपुर, दर्शनपुरवा,अफीम कोठी, जरीब चौकी, रावतपुर, स्वरूप नगर, किदवईनगर,नंदलाल चौराहा, चावला मार्केट चौराहा, बाबूपुरवा, जूही बंबुरहिया, काकादेव, सर्वोदय नगर, रामादेवी, श्यामनगर, टाटमिल चौराहा, रावतपुर, शारदानगर, गांधीग्राम, मंकड़ीखेड़ा,मुखर्जी विहार समेत कई इलाकों में पानी भरा हुआ है।

    Kanpur Weather

    • यशोदा नगर बाईपास से पशुपति नगर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर भरा पानी।

    भूसाटोली में सड़क धंसी

    भूसाटोली में करीब 12 फीट तक सड़क धंस गयी। साकेत नगर से उस्मानपुर,मैनावती मार्ग से सिंहपुर, विकास नगर, कंपनी बाग से तिलक नगर, कपनी बाग से रावतपुर समेत कई जगह खोदी सड़कें बैठ गयी है और पानी भरने केकारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र पनकी, फजलगंज और दादानगर में भी पानी भर गया। इसके चलते लोगों को आने जाने के लिए जूझना पड़ा।

    Kanpur Weather

    • भूसा टोली बर्तन बाजार मे धंसी सड़क।

    comedy show banner
    comedy show banner