Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: भारी बारिश का प्रकोप, पटरी धंसने से कालिंदी एक्सप्रेस को रोका; चालक ने दिखाई सूझबूझ

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 01:52 PM (IST)

    कानपुर में भारी वर्षा के कारण चौबेपुर के पास रेलवे ट्रैक धंस गया जिससे कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया। बारादेवी में दो जर्जर मकान ढह गए जिसमें एक बुजुर्ग महिला घायल हो गईं। नौबस्ता में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। शहर के कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चौबेपुर क्षेत्र के रात हुई तेज बारिश के चलते शनिवार की सुबह मरियानी गांव के पास बने अंडरपास के करीब पटरी धंसने से बड़ा हादसा होते बचा। ट्रैक मैन ने सतर्कता दिखाते हुए कासन देकर भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया। करीब 35 मिनट बाद सेक्शन टीम ने ट्रैक मरम्मत कर ट्रेन को धीमी गति से निकाला। ट्रेन के ठहराव से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बाद में ट्रैक से अन्य ट्रेनों को निकाल कर रेलवे यातायात सामान्य कराया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की सुबह तेज बारिश से जलभराव के साथ सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। मरियानी गांव के पास बने अंडरपास के करीब रेलवे पटरी धंसने की जानकारी ट्रैक मैन अतर सिंह ने स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद ट्रैक मैन के कासन पर सुबह करीब 9:15 बजे भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया। इधर ट्रैक धसने की सूचना के बाद अनवरगंज से पहुंची सेक्शन टीम ने ट्रैक की मरम्मत शुरू की। करीब 35 मिनट तक कालिंदी एक्सप्रेस खड़ी रही। बाद में ट्रेन को धीमी गति से ट्रैक से निकाला गया। 

    इस दौरान अफरातफरी होने से ट्रेन में सवार कानपुर और मंधना के यात्री उतर कर सड़क साधन से गंतव्य को रवाना हुए। रेलवे सेक्शन टीम ने अभियंता विकास कुमार और उनकी टीम ने ट्रैक को मरम्मत कराने के बाद रेल यातायात बहाल कराया। रेलवे टीम ने बताया कि बारिश के पानी से ट्रैक पर कटान होने से दो मीटर तक ट्रैक दब गया था। जिसे ठीक करा दिया गया है। मरम्मत के बाद अन्य ट्रेनों को भी निकाला गया है। स्टेशन मास्टर भास्कर गंगवार ने बताया कि मरम्मत के बाद ट्रैक सामान्य है। करीब 35 मिनट कालिंदी को रोका गया था।