Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: भाई की कैब मांगी और छह दोस्तों के साथ दुकान में की चोरी, तीन गिरफ्तार

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 02:35 PM (IST)

    कानपुर के मंधना में एक मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पहले दुकान की रेकी की थी और फिर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल और हथियार बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    कानपुर में मोबाइल दुकान में चोरी। प्रतीकात्मक

    जागरण संवाददाता,कानपुर। मंधना में मंगलवार देर रात मोबाइल फोन की दुकान में चोरी करने वाले सात युवक थे। सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से पुलिस ने तीन को दबोच लिया। उनके पास से कार, तमंचा-कारतूस, पांच मोबाइल फोन व 1600 रुपये मिले। कार पकड़े गए एक चोर के भाई की थी, जो कैब कंपनी में लगी थी। वह कार बहाने से ले आया था। अब पुलिस फुटेज की मदद से फरार चार चोरों की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहलोलपुर निवासी अंकित दीक्षित की बिठूर रोड मंधना में मोबाइल फोन की दुकान है। मंगलवार देर रात दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 40 हजार रुपये, 19 मोबाइल फोन, दो स्मार्ट वाच समेत तीन लाख का माल पार कर दिया था। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सीसी कैमरे में तीन चोरों की फुटेज मिली, जिसकी मदद से सर्विलांस टीम और बिठूर थाना पुलिस ने तीनों चोरों को सोमवार रात ब्लू वर्ल्ड के बगल में शिवनगर रामनगर को जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया।

    तीनों ने अपना नाम हमीरपुर के चकोठी थानाक्षेत्र के करारा निवासी शिवम वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा और नौबस्ता पुरानी मौरंगमंडी निवासी गोपाल उर्फ टक्कल बताया। गोपाल चोरों के गिरोह का सरगना है। उसके खिलाफ बिठूर, किदवई नगर, गुजैनी, हनुमंत विहार थाने में आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित शिवम ने बताया कि पकड़ी गई कार उसके भाई सत्यम की थी, जो एक कैब कंपनी में चलती थी। वह घटना वाले दिन गोपाल के कहने पर भाई से बहाना कर कार लेकर आया था, जिससे दिन में दुकान की रेकी की और रात में चोरी कर ली थी।

    कार में सात युवक थे, जिसमें चकेरी निवासी राज वर्मा, गुजैनी मायापुरम कच्ची बस्ती निवासी अजय उर्फ बंटा, नौबस्ता पुरानीमंडी निवासी भूंजा और एक अन्य युवक भी थे। तीनों को मंगलवार को जेल भेजा गया है। डीसीपी ने बताया कि फरार चारों आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- अखिलेश दुबे के एक और मददगार को झटका, निलंबित इंस्पेक्टर सभाजीत की जमानत खारिज

    यह भी पढ़ें- कानपुर में द ड्रीम्स होटल में रुके था प्रेमी जोड़ा, प्रेमिका को बाथरूम में बंद कर नाबालिग प्रेमी ने दी जान

    यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में दिशा बैठक बनी रणभूमि! सांसद और पूर्व सांसद में तीखी बहस, हाथापाई की नौबत

    यह भी पढ़ें- Dev Diwali 2025: कानपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर इतने घाटों पर जलेंगे श्रद्धा के दीपक, यहां रूट डायवर्जन

    यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बाद अब साइबर सुरक्षा कवच के साथ दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो भी, IIT Kanpur ने किया एमओयू

    यह भी पढ़ें- गजब! 46 बार चालान , जुर्माना भरे बिना दौड़ाता रहा बस, अब झांसी-कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा तो केस

    यह भी पढ़ें- ऐसे चलता था कानपुर के अखिलेश दुबे का साम्राज्य, मदद के लिए 50 पुलिसवाले गिरोह में, करोड़ों की संपत्ति