Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: पहले की रेकी फिर कार से आए 7 युवकों ने मोबाइल दुकान में की लाखों की चोरी, तीन गिरफ्तार

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 02:35 PM (IST)

    कानपुर के मंधना में एक मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पहले दुकान की रेकी की थी और फिर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल और हथियार बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    कानपुर में मोबाइल दुकान में चोरी। प्रतीकात्मक

    जागरण संवाददाता,कानपुर। कानपुर में सात युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। युवकों ने मोबाइल दुकान में चोरी की। पुलिस सीसी कैमरों के जरिए उन तक पहुंची। तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।  

    मंधना में मंगलवार देर रात मोबाइल की दुकान में चोरी करने कार सवार सात युवक आए थे। उन्होंने पहले उसी दिन कार से रेकी की थी। मामले में सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े के एक आरोपित अपने भाई की कार लेकर चोरी करने आया था। पुलिस ने मंगलवार को जेल भेजा है। अन्य की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंधना बहलोलपुर निवासी अंकित दीक्षित की बिठूर रोड पर दीक्षित एजेंसी के नाम से मोबाइल की दुकान है। मंगलवार देर रात उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर लगभग 40 हजार रुपये, 19 मोबाइल, दो स्मार्ट वाच समेत तीन लाख का माल पार कर दिया था। डीसीपी सीसी कैमरे खंगालने पर तीन चोर दिखे थे।

    डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि फुटेज की मदद से सर्विलांस टीम ने बिठूर पुलिस के साथ मिलकर तीन चोरों को दबोचा। जिन्होंने अपने नाम हमीरपुर के करारा चकोठी निवासी शिवम वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा और नौबस्ता पुरानी मौरंग मंडी निवासी गोपाल उर्फ टक्कल बताया। गोपाल गिरोह का सरगना है।

    उसने बताया कि चोरी में सात लोग शामिल थे, जिसमें चकेरी निवासी राज वर्मा, भूंजा, अजय उर्फ बंटा और एक अन्य साथी बंटा का परिचित था। आरोपित शिवम ने बताया चोरी से पहले स्विफ्ट कार से रेकी उसी दिन की थी। कार भाई सत्यम की है। वह ओला में लगी है। डीसीपी ने बताया कि आरोपितों के पास से पांच मोबाइल, कार, तमंचा बरामद हुआ है।