Kanpur Metro में सीएम योगी ने भी किया सफर, ट्रायल रन की ये तस्वीरें बयां कर रहीं विकास की दास्तां
Kanpur Metro Trial Run कानपुर मेट्रो नए प्रयोगों-खूबियों के साथ नए कीर्तिमान रचेगी और देश में सबसे तेजी से बनने वाली लखनऊ मेट्रो के नाम दर्ज रिकार्ड (दो साल दो माह में प्राथमिक कारिडोर पूरा होने का) को भी तोड़ेगी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur Metro Trial Run सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि प्रदेश के चार अन्य मेट्रो सिटी के साथ जल्द ही कानपुर भी जुड़ने वाला है। कोरोना महामारी के समय में भी यूपीएमआरसी ने निर्धारित समय में काम पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले एक से डेढ़ महीने में पीएम मोदी के हाथों कानपुर वासियों को इस सेवा की सौगात मिलेगी। उन्होंने ट्रायल रन के लिए प्रोजेक्ट में सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद निवेदित किया।
यह भी पढ़ें: कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन पर बोले सीएम योगी, चार से छह सप्ताह में मिलेगी मेट्रो की सुविधा
यह भी पढ़ें: कानपुर में जीका प्रबंधन को लेकर सीएम योगी कर रहे बैठक, संक्रमितों के परिवार से भी करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाेले कि, दो साल में मेट्रो को ट्रायल तक के लिए लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है।कानपुर मेट्रो में पहले फेज में लगभग नौ किमी का कार्य पूरा हुआ है जिसमें नौ मेट्रो स्टेशन हैं। प्रेस वार्ता से पूर्व पहले सीएम योगी ने औद्योगिक मंत्री सतीश महाना और राज्यमंत्री नीलिमा कटियार के साथ मेट्रो के अंदर जाकर निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़ें: इन 10 खूबियों ने Kanpur Metro को बना दिया और भी खास, जानने के बाद आप भी करने लगेंगे तारीफ
पालीटेक्निक डिपो में मेट्रो को ट्रायल रन के लिए रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर की अपनी औद्योगिक पहचान थी लेकिन धीरे-धीरे यह औद्योगिक पहचान खोती चली गई। अब मेट्रो चल रही है तो कानपुर एक बार फिर अपनी औद्योगिक पहचान को हासिल कर सकेगा।
सीएम बाेले कि मेट्रो के आने से ट्रांसपोर्ट बहुत ही सुगम होगा। इससे विकास तेजी से होगा। कानपुर में डिफेंस कारीडोर भी है। इन सभी के साथ मेट्रो सिटी का भी विकास होगा।
यह भी पढ़ें: इस वर्ष बजट में Kanpur Metro को मिले थे 597 करोड़, यहां जानिए UPMRC के इस प्रोजेक्ट की लागत
प्रदूषण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से मेट्रो बेहतरीन है। इसकी वजह से शहर का प्रदूषण बहुत कम होगा।
संबोधन के अंत में सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कानपुर को मेट्रो तो बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी, लेकिन पिछली सरकारों की नकारात्मकता और भ्रष्ट रवैये के कारण ऐसा संभव न हो सका।
With the Metro trials on,the “Metro Dreams” are turning into reality… 🚇
— Raj Shekhar IAS (@rajiasup) November 10, 2021
HEARTIEST CONGRATULATIONS TO ALL RESIDENTS OF KANPUR. 😊👍
THANKS TO HON’BE PM & HON’BLE CM UP. 😊🙏@CMOfficeUP@OfficialUPMetro@UPGovt@InfoDeptUP @MoHUA_India pic.twitter.com/zRap7YlxRy
मुख्यमंत्री की कानपुर को सौगात सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकने जा रही, वह इस वर्ष के अंत तक अभी कम से कम दो बार और शहर में आ सकते हैं।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी कानपुर-मोतीझील) में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल कार्यक्रम में#UPMetro:साकारहोतेसपने #KanpurMetro https://t.co/FAuZt3GpUC
— Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) November 10, 2021
यह भी पढ़ें: कानपुर शहर की सातों विधानसभा सीटाें को प्रभावित करेगी मेट्रो, हारी हुई सीटों पर जीत हासिल करने की कवायद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।