Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर शहर की सातों विधानसभा सीटाें को प्रभावित करेगी मेट्रो, हारी हुई सीटों पर जीत हासिल करने की कवायद

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 10:57 AM (IST)

    Kanpur Metro Train Run भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड विधानसभा क्षेत्र में 52 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 2017 में भाजपा पांच सीटें हारी थी। भाजपा की लहर और कानपुर के भाजपा का गढ़ होने के बाद भी भाजपा यहां तीन सीटें हारी थी।

    Hero Image
    Kanpur Metro Train Run मेट्रो के ट्रायल रन के लिए तैयार ट्रैक।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur Metro Train Run मेट्रो शहरी क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों को प्रभावित करेगी। डेढ़ माह के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा दौरा कहीं न कहीं कानपुर की हारी तीन सीटों के समीकरणों को बदलने के प्रयास की एक कड़ी है। सितंबर के अंत में कानपुर आए मुख्यमंत्री ने उस समय 555 करोड़ रुपये की विकास कार्यों की सौगात दी थी। अब बुधवार को जब वह दूसरी बार आएंगे तो ट्रायल रन का बटन दबाते ही 11,076 करोड़ रुपये की मेट्रो की परियोजना को दूसरे चरण में पहुंचा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन पर बोले सीएम योगी, चार से छह सप्ताह में मिलेगी मेट्रो की सुविधा

    भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड विधानसभा क्षेत्र में 52 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 2017 में भाजपा पांच सीटें हारी थी। भाजपा की लहर और कानपुर के भाजपा का गढ़ होने के बाद भी भाजपा यहां तीन सीटें हारी थी। इनमें से छावनी और आर्यनगर की जीती हुईं सीटें भाजपा हार गई थी। सीसामऊ सीट तो वह पहले से ही हारती चली आ रही है। अब भाजपा ने इन तीनों सीटों को जीतने के हिसाब से कार्यक्रम तय करने शुरू किए हैं। सितंबर के अंत में मुख्यमंत्री के हुए कार्यक्रम में भी इसी मानक का ध्यान रखा गया था। अब मुख्यमंत्री मेट्रो का ट्रायल रन शुरू करेंगे तो उसके साथ ही मेट्रो जिन क्षेत्रों से गुजरेगी, वहां भी संदेश जाएगा कि आने वाले समय में उन्हें भी इसका लाभ मिलने जा रहा है। इन दोनों कारिडोर से कल्याणपुर, आर्यनगर, सीसामऊ, छावनी, किदवई नगर, महाराजपुर, गो¨वद नगर विधानसभा क्षेत्रों की जनता को लाभ मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: इन 10 खूबियों ने Kanpur Metro को बना दिया और भी खास, जानने के बाद आप भी करने लगेंगे तारीफ

    प्राथमिक कारिडोर में नौ स्टेशन: मेट्रो के प्राथमिक कारिडोर में आइआइटी, कल्याणपुर, एसपीएम, विश्वविद्यालय, गुरुदेव, गीतानगर, रावतपुर, लाला लाजपत राय स्टेशन, मोतीझील स्टेशन हैं।

    यह भी पढ़ें: इस वर्ष बजट में Kanpur Metro को मिले थे 597 करोड़, यहां जानिए UPMRC के इस प्रोजेक्ट की लागत

    कुल 29 स्टेशन बनेंगे कानपुर में: कानपुर में दोनों कारिडोर में मिलाकर 29 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें 21 स्टेशन पहले कारीडोर में और आठ स्टेशन दूसरे कारिडोर में रहेंगे। इसमें 11 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे और 18 स्टेशन एलीवेटेड हैं।

    यह भी पढ़ें: कानपुर में जीका प्रबंधन को लेकर सीएम योगी कर रहे बैठक, संक्रमितों के परिवार से भी करेंगे मुलाकात

    दो बार और आ सकते हैं सीएम : मुख्यमंत्री की कानपुर को सौगात सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकने जा रही, वह इस वर्ष के अंत तक अभी कम से कम दो बार और शहर में आ सकते हैं। हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री को एक बार और कानपुर आना था लेकिन लखनऊ में जरूरी कारणों से वह नहीं आ सके थे लेकिन वह मेहरबान सिंह का पुरवा में चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्मशती समारोह में आनलाइन शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें: कानपुर मेट्रो में सीएम योगी ने भी किया सफर, ट्रायल रन की ये तस्वीरें बयां कर रहीं विकास की दास्तां