Kanpur News: आइआइटी से कानपुर सेंट्रल के रूट पर मेट्रो के सिग्नल फेल, 15 मिनट खड़ी रहीं ट्रेनें
कानपुर में आइआइटी से सेंट्रल स्टेशन रूट में सिग्नल फेल हो गया। इससे 15 मिनट तक ट्रेनें खड़ी रहीं। एक ट्रेन भूमिगत रूट पर तो दो ट्रेन एलीवेटेड रूट पर रुकी रहीं। मोतीझील स्टेशन के पास फाल्ट हुआ। जबकि दूसरा रूट चलता रहा। इससे सेंट्रल जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। आइआइटी (IIT) से कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) के रूट पर सिग्नल फेल होने से मेट्रो (Metro) की ट्रेनें जहां की तहां रुकी रह गईं। मोतीझील स्टेशन के पास हुए फाल्ट की वजह से 15 मिनट तक इस रूट पर संचालन रुका रहा। इस दौरान एक ट्रेन भूमिगत रूट पर तो दो एलीवेटेड रूट पर रुक गईं। इसकी वजह से ट्रेन पकड़ने कानपुर सेंट्रल जा रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
विकास नगर निवासी दिनेश दोपहर गुरुदेव स्टेशन से मेट्रो ट्रेन से कानपुर सेंट्रल जा रहे थे। उनके मुताबिक भूमिगत रूट पर ट्रेन अचानक रुक गई। इसके बाद इसे धीरे-धीरे अगले स्टेशन तक गई। यात्रियों को इस समय तक सब कुछ सामान्य लगा लेकिन यहां 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। सवा दो बजे करीब रुकी ट्रेन करीब ढाई बजे यहां से रवाना हुई।
आइआइटी से कानपुर सेंट्रल के रूट पर आगे की ट्रेन के रुकने की वजह से एलीवेटेड रूट पर चल रहीं ट्रेनें भी रुक गईं। उस समय एलीवेटेड रूट पर दो ट्रेन चल रही थीं। इनमें से एक ट्रेन मोतीझील स्टेशन से वापस होनी थी और दूसरी ट्रेन को भी कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक जाना था।
बिना सिग्नल के पहुंचाया गया अगले स्टेशन
सभी ट्रेनों को बिना सिग्नल के ही अगले स्टेशन तक ले जाया गया और वहां रोक दिया गया। यात्रियों को भी बता दिया गया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेन रुकी है। इसे ठीक होते ही ट्रेन रवाना होगी। दूसरी ओर कानपुर सेंट्रल स्टेशन से आइआइटी की ओर जाने वाली ट्रेनें चलती रहीं।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने बताया कि सिग्नल की समस्या की वजह से सवा दो बजे आइआइटी से कानपुर सेंट्रल के रूट की ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। 15 मिनट में समस्या दूर हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।