जलभराव देख महापौर का पारा गर्म, देवकी चौराहे पर नाला संकरा किए जाने पर बंद कराया मेट्रो का निर्माण
कानपुर में मेट्रो निर्माण के चलते नाले को संकरा करने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। दैनिक जागरण में खबर आने के बाद महापौर ने मौके पर पहुंचकर मेट्रो का काम रुकवा दिया। उन्होंने अधिकारियों को जल निकासी की समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को जलभराव से राहत मिल सके। महापौर ने कहा कि समस्या का समाधान होने तक काम बंद रहेगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। फिर वहीं कहानी.. सड़कें पानी-पानी जिम्मेदारों ने की आनाकानी खबर दैनिक जागरण में मंगलवार को प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के अफसरों में खलबली मच गयी। मेट्रो द्वारा देवकी चौराहा काकादेव से डबलपुलिया के बीच ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। देवकी चौराहा से गुजर रहा 48 इंच के नाले को मेट्रो ने 10 इंच का कर दिया है और दो पंप लगाकर पानी डायवर्ट किया जा रहा है।
इसके चलते सोमवार को हुई बारिश में आरटीओ मार्ग, सर्वोदय नगर, काकादेव, पांडुनगर लाजपत नगर समेत आसपास की सड़कों व गलियों में पानी भर गया। करीब एक दर्जन मुहल्ले जलभराव में फंस गए। नगर निगम व मेट्रो एक दूसरे पर प्रत्यरोपण करने में लगे थे और जनता भुगत रही थी।
मामला सामने आने पर महापौर प्रमिला पांडेय नगर आयुक्त सुधीर कुमार, मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी और जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी को लेकर मंगलवार को सुबह 11.20 बजे देवकी चौराहा पर पहुंची। पहले मेट्रो के अफसरों ने कहा कि पंप लगाकर पानी की निकासी करायी जा रही है। इस पर महापौर मेट्रो के चल रहे कार्य स्थल पर पहुंच गयी।
जलकल के अधिशासी अभियंता शमीम ने बताया कि 48 इंच का पाइप है जिससे करीब एक दर्जन मुहल्लों का दूषित पानी व बरसाती पानी निकलता है। यह डबलपुलिया तक नाला जाता है। इसको 10 इंच का कर दिया है। कई बार कहने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। पार्षद नीरज बाजपेई ने बताया कि दो माह पहले भी एक जगह गाटर लगाकर नाले की चौड़ाई कम कर दी थी। क्षेत्रीय लोगों ने महापौर को बताया कि करीब एक लाख आबादी का जीना दूभर हो गया है। गलियों में कई दिनों से पानी भरा हुआ सांस लेना दूभर हो गया है।
इससे नाराज महापौर प्रमिला पांडेय ने मेट्रो का चल रहा काम रुकवा दिया। कर्मचारियों को बाहर दिया। अंडरग्राउंड खोदाई व अन्य काम में लगे कर्मचारियों को भी बाहर कर दिया। महापौर ने नगर आयुक्त से साफ कहा कि जब तक जल निकासी का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक सभी जगह मेट्रो के काम बंद करा दीजिए। मौके पर अपने अफसरों व कर्मचारियों को तैनात किया जाए ताकि काम पर नजर रखे। हर हाल में जल निकासी का निस्तारण होने पर के बाद ही मेट्रो को कार्य करने दिया जाए।
महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि जब तक समस्या का निस्तारण नहीं हो जाएगा तब तक कार्य नहीं होने दिया जाएगा। कई बार बैठक करके मेट्रो अफसरों को समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिए लेकिन आज तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। खुद उन्होंने नाला बंद किया जाने का मामला पकड़ा है। नगर आयुक्त से कहा है कि जल निकासी होने के बाद ही काम करने दिया जाए। जूही बंबुरहिया में भी सीवर लाइन तोड़ने से करीब सात वार्डों में समस्या है।
चावला मार्केट गोविंद नगर में चोक सीलर लाइन देखी कि मौके पर मेट्रो के अफसरों को फटकार लगाई और मेट्रों के अधिशासी अभियंता तरुण व सेम इंडियां कंपनी के समीर को धक्का देकर भागा दिया व काम बंद करा दिया। पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि सात वार्ड की जनता सीवर समस्या से परेशान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।