Kanpur News: रामा अस्पताल में मेडिकल इंटर्न छात्रा की मौत, तीमारदारों को आवाज देने आई थी; अचानक हुई बेहोश
बिठूर के रामा मेडिकल कॉलेज में इंटर्न छात्रा स्नेहा पाठक की शुक्रवार दोपहर अचानक मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में वह नर्सिंग स्टेशन पर बेहोश होकर गिरती दिखी। तुरंत आईसीयू ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में प्राथमिक कारण हृदयाघात बताया गया है। स्नेहा के परिवार में कोहराम मच गया है और कॉलेज के छात्र-छात्राएं गमगीन हैं।

संवाद सहयोगी, बिठूर (कानपुर)। बिठुर थाना क्षेत्र के रामा मेडिकल कालेज में शुक्रवार दोपहर इंटर्न छात्रा की मौत हो गयी। सीसीटीवी में कैद फुटेज में छात्रा अचानक बेहोश होकर नर्सिंग स्टेशन पर गिर पड़ी। आनन फानन में साथी स्टाफ उसे आईसीयू ले गए। ईसीजी के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर बिठूर पुलिस ने पहुंच जांच की और सीसीटीवी फुटेज देखा। नटवर नगर मथुरा निवासी 26 वर्षीय स्नेहा पाठक एमएमबीएस की छात्रा गर्ल हॉस्टल में रहती थी, शिशु वार्ड में इंटर्न कर रही थी। वह 2019 के बैच की छात्रा थी।
शुक्रवार दोपहर बाद वह शिशु वार्ड विभाग में भर्ती बच्चों का इलाज कराने तीमारदारों को आवाज देने के लिए वार्ड के बाहर आई, तभी वह अचानक बेहोश होकर नर्सिंग स्टेशन पर गिर गयी। सहपाठी छात्रों ने बताया सीनियर छात्रों का प्रैक्टिकल था, जिसमे सुबह से काम पर लगी थी।
स्वजनो में मचा कोहराम
आनन फानन में स्टाफ उसे आईसीयू वार्ड ले गया, जहां ईसीजी के बाद स्नेहा को मृत घोषित कर दिया गया।कालेज स्टाफ ने स्नेहा के पिता जयप्रकाश पाठक को सूचना दी। सूचना पाकर स्नेहा के स्वजनो में कोहराम मच गया और वे कानपुर के लिए निकल पड़ें।
सूचना पाकर सैकड़ो की संख्या में मेडिकल छात्र और छात्राएं आईसीयू वार्ड के बाहर इकठ्ठा हो गए। सभी गमगीन नजर आए। बिठूर पुलिस स्वजनो के आने का इंतजार कर रही है। थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में हृदयाघात से मौत हुई है सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।