मधुकपूर हत्याकांड : छह महीने बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला कातिल, तीन आरोपित हत्थे चढ़े और दो की है अभी तलाश
Kanpur Madhu Kapoor Murder कानपुर में पाश इलाके स्वरूप नगर में कनकार्ड अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाली ज्योतिषविद और वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ मधु कपूर की हत्या कर दी गई थी और नौकरानी बाथरूम में बंधक मिली थी। पुलिस छह माह से हत्याकांड का पर्दाफाश करने में जुटी थी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur Madhu kapoor murder case : शहर में चर्चित ज्योतिषविद और वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ मधु कपूर हत्याकांड का खुलासा आखिर छह महीने बाद पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मधु कपूर के कातिल को ढूंढ लिया। उसके साथ शामिल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो साथियों की तलाश अभी की जा रही है।
कैसे दिया था वारदात को अंजाम
स्वरूप नगर जैसे पॉश इलाके में कॉनकार्ड अपार्टमेंट में 15 फरवरी की सुबह उस समय सनसनी फैल गई थी जब चर्चित ज्योतिषविद और वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ मधु कपूर का रक्तरंजित शव फ्लैट के अंदर मिला था और उनकी नौकरानी सावित्री बाथरूम के अंदर बंधक मिली थी। मधू के पति एडवोकेट वीएन कपूर की वर्ष 2016 में मौत हो गई थी। उनकी दो बेटियां डॉक्टर नीरू टंडन और अलका कंचन हैं। वीएसएसडी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरू टंडन कनकार्ड अपार्टमेंट में ही चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 407 में केमिकल इंजीनियर पति संजय टंडन के साथ रह रही हैं।
वारदात के बाद सामने आई थीं ये बातें
बीस साल से मधु के फ्लैट में काम कर रही नौकरानी सावित्री ने पुलिस को बताया था कि वैसे वह रात दस बजे तक घर चली जाती थी लेकिन उस रात मैडम ने मालिश कराने के लिए उसे रोक लिया था। इस बीच कुछ लोग ड्राइवर की नौकरी की बात करने के लिए आए थे, जिन्होंने उसे बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया था और मालकिन को पीटकर कैश और जेवरात लूटकर ले गए थे।
बेटी ने जताया था नौकरानी पर शक
मां के फ्लैट से ऊपर वाली मंजिल में रहने वाली बेटी डॉ नीरू टंडन ने पुलिस से नौकरानी पर ही शक जताया था। इसपर पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की थी। इसके साथ पुलिस को सीसीटीवी से भी कुछ सुराग हाथ लगे थे लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल सकी थी। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए उस समय करीब 78 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी।
170 किमी चली थी कार और ड्राइवर की थी तलाश
पुलिस को मधु कपूर को ड्राइवर की तलाश वाली बात पता चली तो उसपर भी जांच को केंद्रित किया गया। दरअसल, मधू कपूर की कार एक साल में सिर्फ 170 किमी ही चली थी और उन्हें चालक की तलाश थी। जांच में सामने आया था कि मधु कपूर ने हयुंडई की वेन्यू कार खरीदी थी लेकिन कोरोना काल शुरू होने पर ड्राइवर नहीं रखा था। तीसरी लहर के बाद वह ड्राइवर की तलाश कर रही थीं। संभव है कि इस बात की चर्चा मधू ने अपनी सहेली के ड्राइवर से भी की होगी।
छह महीने बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला कातिल
हत्याकांड के छह माह बाद पुलिस ने मधू कपूर के कातिल Madhu Kapoor Murder Case को आखिर ढूंढ निकाला। पुलिस के मुताबिक मधू कपूर की हत्या उनकी सहेली रोली के पति सुरेश के ड्राइवर ने की थी। सोमवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मधू कपूर हत्याकांड में तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके माल बरामदगी की गई है और अभी दो और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित चालक अक्सर रोली को लेकर मधु कपूर के घर आता जाता था। इस दौरान उसने पूरे घर की रेकी की थी। चूंकि उसे पता था कि मधू कपूर ड्राइवर की तलाश कर रही हैं, इसलिए वह आसानी से साथियों के साथ फ्लैट में घुस आया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकला था। उसने साथियों की मदद से मधू कपूर की हत्या के बाद करीब एक करोड़ से अधिक का माल लूटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।