Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: युवतियों के बीच प्यार चढ़ा परवान, घर वालों ने विरोध किया तो घर से भाग गईं दोनों

    By ankur Srivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:39 PM (IST)

    Kanpur lesbian relationship case कानपुर के जाजमऊ में समलैंगिक संबंध का मामला सामने आया है। दो युवतियां कई सालों से एक दूसरे से बात करती आ रही थीं। एक दिन परिवार के लोगों ने दोंनों का आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो एक दूसरे से दूर कर दिया। अब दोनों युवतियां भाग गईं।

    Hero Image
    प्यार की वजह से दो युवतियां घर से भाग गईं।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अजब गजब मामला सामने आया है। जाजमऊ की रहने वाली युवतियों के बीच में प्यार परवान चढ़ा। जब दोनों के इस हरकत को परिवार वालों ने रंगे हाथों पकड़ा। रोकने पर दोनों घरों से भाग निकलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजमऊ में युवती के रिश्ते की मौसी की ननद से समलैंगिक संबंध हो गए। स्वजन ने आपत्ति की तो दोनों भाग निकलीं। अब युवती के स्वजन ने मौसी की ननद पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।

    जाजमऊ निवासी महिला के अनुसार उनकी 19 वर्षीय बहन बचपन से ही उनके साथ रहती है। बहन की उसकी रेलबाजार निवासी टेनरी कर्मी मौसी की ननद से पांच सालों से काफी नजदीकियां थीं। वह दोनों बंद कमरे में घंटों बातें करती थीं। दोनों युवतियां एक दूसरे से मिलती रहती थी।

    यह भी पढ़ें- एनईपी के लिए CSJMU Kanpur की बड़ी पहल, मल्टीपल इंट्री -एग्जिट सिस्टम लागू, जानें क्या है ये

    करीब 15 दिन पहले दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर मिलने पर रोक लगा दी थी। दोनों परिवार वालों ने एक दूसरे पर सख्ती शुरू कर दी। न ही फोन पर संपर्क करने दिया। उन पर नजर रखी जाने लगी।

    शुक्रवार शाम को उनकी बहन बिना बताए कहीं चली गई। उसकी तलाश शुरू की तो वह कहीं नहीं मिली। जब आशंका हुई तो मौसी की ननद के बारे में पता किया गया तो हैरानी हुई। मौसी की ननद भी लापता थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है तो दोनों साथ में भाग गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: सावन के अंतिम सोमवार में कानपुर में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कई जगह आज रात से रूट डायवर्ट

    पुलिस को सूचना दी। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लापता युवतियों की तलाश में सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।