Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी का वकील-पुलिस विवाद का असर, कानपुर में वकील 20 सितंबर को नहीं करेंगे काम

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:47 PM (IST)

    वाराणसी में वकीलों पर लाठीचार्ज और चंदौली में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में कानपुर के वकीलों ने प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। वकीलों ने आरोप लगाया कि उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। वकीलों की मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

    Hero Image
    कानपुर कचहरी में विरोध की वजह से 20 सितंबर को काम नहीं होगा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बनारस में वकीलों पर लाठीचार्ज और चंदौली में वकील की हत्या के विरोध का असर कानपुर में भी दिखने लगा है। कानपुर के वकीलों ने इसके लिए आक्रोश जताया है। वकील इसके विरोध में शनिवार को काम नहीं करेंगे। बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने बताया कि बनारस में लाठीचार्ज में कई वकील घायल हुए हैं। बिल्हौर तहसील में भी कुछ दिनों पहले पुलिस प्रशासन ने वकीलों के साथ विद्वेषपूर्ण कार्रवाई की गई। शहर में भी लगातार वकीलों पर झूठे और विद्वेषपूर्ण मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।

    18 सितंबर को चंदौली में एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई। इसके विरोध में बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन ने शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। लायर्स एसोसिएशन महामंत्री राजीव यादव ने बताया कि शनिवार को वकीलों की मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा।

    बता दें कि कुछ दिन पहले भी कानपुर में वकील दीनू उपाध्याय के गिरोह को इंटर रेंज गैंग घोषित किए जाने से वकीलों में नाराजगी जताई थी। इसको लेकर वकीलों ने बैठक भी की थी। 

    इधर, बरीपाल उपकेंद्र से बाधित रहेगी आपूर्ति

    घाटमपुर: बरीपाल विद्युत उपकेंद्र में शनिवार को पेड़ों की छटाई और कटाई के चलते ग्रामीण व नलकूप फीडरों की विद्युत आपूर्ति पांच घंटे बाधित रहेगी। सजेती एसडीओ ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक कार्य किया जाएगा। इस दौरान उपकेंद्र से जुड़े गावों में आपूर्ति नहीं होगी।