Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: विधानसभा अध्यक्ष के घर के पास बंद पड़े मकान से लाखों की चोरी, चोरों ने जेवर और नकदी उड़ाई

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:47 AM (IST)

    कानपुर के चकेरी इलाके में एक मकान से चोरों ने तीन किरायेदारों के कमरों से लाखों की चोरी की। किरायेदारों के अनुसार चोर नकदी और जेवरात समेत लाखों का माल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    विधानसभा अध्यक्ष के घर के पास बंद पड़े मकान से लाखों की चोरी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी के सुभाष रोड विधानसभा अध्यक्ष के घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित दो मंजिला मकान से चोरों ने तीन किरायेदारों के कमरों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। उन्हें रात को वापस घर पर आने के बाद जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजमऊ जेके कॉलोनी निवासी कमलेश चंद्र मिश्रा का सफीपुर प्रथम में दो मंजिला मकान है। उनके मकान में तीन किराएदार रहते हैं। जिसमें प्रथम तल में चाय की दुकान चलाने वाली उर्मिला सब्बरवाल अकेले रहती हैं, जबकि दूसरे खंड के एक भाग में मुस्कान अपने पति संतोष के साथ रहती हैं। 

    मुस्कान ब्यूटी पार्लर संचालिका हैं, वहीं उनके पति संतोष की काजीखेड़ा स्थित गल्ला मंंडी में चूड़ी की दुकान है। मकान के दूसरे खंड में हिमांशु अपनी मां सीमा के साथ रहते हैं। 

    हिमांशु हरजेंदर नगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में काम करते हैं। जबकि उनकी मां टेनरीकर्मी हैं। सभी ने बताया कि वह गुरुवार सुबह अपने-अपने काम पर चले गए थे। मकान के मेन गेट में ताला बंद था। 

    दोपहर को चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा फिर तीनों के कमरे का ताला तोड़ नकदी व जेवरात ले गए। वहीं, किराएदार उर्मिला ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे से पचास हजार रुपये व गहने समेत ढाई लाख का माल पार कर दिया। 

    वहीं, सीमा और उनके बेटे हिमांशु के कमरे से कपड़े व मुस्कान और पति संतोष के कमरे से तीस हजार रुपये व पांच लाख की कीमत के जेवर पार कर दिए। रात करीब नौ बजे जब सभी काम से लौटे तो चोरी की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। 

    थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गई है। मेन गेट का ताला नहीं मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि किसी परिचित ने ही ताला खोला होगा। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा।