कानपुर में शादी में नेग को लेकर किन्नर गुटों में विवाद, जमकर हुई मारपीट
कानपुर में एक विवाह समारोह में नेग को लेकर किन्नर समूहों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद मारपीट में बदल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में किया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां क्षेत्र में फिर एक बार वैवाहिक कार्यक्रमों पर में नेग पर अधिकार को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने आरोप लगाकर चकेरी पुलिस को तहरीर दी है। यह विवाद सनिगवां में एक ही वैवाहिक कार्यक्रम में दोनों पक्षों द्वारा नेक के लिए पहुंचने पर हो गया। बतादें कि इसके पूर्व में भी किन्नरों के बीच नेग विवाद में मारपीट हो चुकी है।
सनिगवां स्थित एक गेस्ट हाउस में बीती रात शनिवार को एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान किन्नरों के अलग - अलग दो पक्ष वहां नेग लेने पहुंचें। जहां पर नेग पर अपने अधिकार क्षेत्र को लेकर उनके बीच गेस्ट हाउस के बाहर ही कहासुनी के बाद बढ़े विवाद पर मारपीट हुई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस पहुंची ने मामले को शांत कराया। फिर रविवार को दोनों पक्षों ने चकेरी थाने में तहरीर दी।
दी तहरीर में एक पक्ष की सनिगवां कांशीराम कालोनी निवासी रोली गुड़िया ने आरोप लगाया है, कि बीते शनिवार की रात को नौबस्ता निवासी काजल किन्नर अपने साथियों के साथ जबरन शादी में नेग लेने पहुंच गईं। जब उन्होंने उनका क्षेत्र होने की बात कही, तो काजल ने अपने साथी किन्नरों के साथ उनसे मारपीट की। रोली ने बताया कि पूर्व में भी वह लोग उनसे मारपीट कर चुके हैं।
मारपीट और लूट का आरोप
वहीं, दूसरे पक्ष से किन्नर काजल ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपने ही क्षेत्र में नेग लेने पहुंची थीं। लेकिन, पहले से घात लगाए रोली गुड़िया समेत उनके साथियों ने मारपीट कर उनसे चेन, अंगूठी और 35 हजार रुपये लूट लिए। मामले में चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र का कहना है कि दोनों की तहरीर पर जांच की जा रही है। आगे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।