कानपुर में कत्था कारोबारी के शहर व फतेहपुर में प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 45 लाख जमा कराए
कानपुर और फतेहपुर में राज्य कर विभाग की टीमों ने कत्था कारोबारी के ठिकानों पर छापे मारे। आठ स्थानों पर हुई कार्रवाई में खरीद-बिक्री के रजिस्टर और स्टॉक में अंतर मिला। कारोबारी ने कर चोरी स्वीकार करते हुए 45 लाख रुपये जमा किए। अधिकारियों की टीम ने नयागंज ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की और स्टॉक में अंतर पाए जाने पर माल सील कर दिया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। राज्य कर विभाग की टीमों ने शहर और फतेहपुर में कत्था कारोबारी के यहां छापे मारे। आठ स्थानों पर की गई कार्रवाई में छापे के दौरान खरीद और बिक्री के रजिस्टर व स्टाक में अंतर मिला। कारोबारी ने कर चोरी को स्वीकार करते हुए 45 लाख रुपये जमा किए।
अपर आयुक्त ग्रेड वन सैमुअल पाल एन, अपर आयुक्त ग्रेड दो संजय पाठक, संयुक्त आयुक्त शिविका सिंह के निर्देश में उपायुक्त सुषमा सिंह के नेतृत्व में 21 अधिकारियों की टीमों ने कत्था निर्माता के आठ प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।
नयागंज, ट्रांसपोर्ट नगर, एक्स्प्रेस रोड, केनाल पटरी और फतेहपुर के व्यापारिक स्थलों पर छापे मारे गए। टीमों ने मौके पर मौजूद खरीद रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर की जांच की।
मौके पर मौजूद स्टाक और इन रजिस्टर में दिखाए गए स्टाक को चेक किया गया तो पाया गया कि लेखा पुस्तकों में घोषित और मौके पर पाए गए स्टाक में भारी अंतर मिला। लेखा पुस्तकों से ज्यादा मिले माल को सील कर दिया गया है। यह छापे की कार्रवाई 24 घंटे चली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।