Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Accident News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार कांवड़िया की मौत, दो घायल

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:22 PM (IST)

    कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर कन्नौज सीमा के पास ट्रक ने गंगाजल लेकर जा रहे बाइक सवार कांवड़ियों को टक्कर मार दी जिससे तीन कांवड़िया घायल हो गए। कन्नौज अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने एक कांवड़िया को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    Kanpur Accident News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार कांवड़िया की मौत, दो घायल

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे की कन्नौज सीमा के पास शिवराजपुर के खेरेश्वर से गंगाजल लेकर जा रहे बाइक सवार कांवड़ियों को ट्रक ने टक्कर मार दी। 

    हादसे में तीन कांवड़िया घायल हो गए‌। पुलिस ने दो घायलों को कन्नौज अस्पताल जबकि एक घायल को बिल्हौर सीएचसी भेजा। कन्नौज में परीक्षण के बाद डाक्टरों ने एक कांवड़िया को मृत घोषित कर दिया। 

    कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के भुलभुलियापुर प्रेमपुर निवासी 28 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र रामसनेही गांव निवासी 30 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र रामनारायण और विनय कुमार उर्फ नन्हू पुत्र विक्रम सिंह यादव के साथ रविवार रात बाइक से शिवराजपुर के खेरेश्वर गंगाघाट पर जल लेने गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात लगभग एक बजे तीनों कांवड़िया जल लेकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर काजीगंज हसौली गांव के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों कांवड़िया घायल हो गए। 

    मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विपिन और प्रदीप को कन्नौज जिला अस्पताल और विनय को एंबुलेंस से बिल्हौर सीएचसी भेजा। कन्नौज में परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया, वहीं प्रदीप का उपचार शुरू किया। 

    इधर, बिल्हौर में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विनय को कानपुर रेफर कर दिया। कांवड़िया की मौत से जिला अस्पताल पहुंचे स्वजन बेहाल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

    इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।