Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोदाम में लगी आग, आयल भरे ड्रम भटने से धमाका

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 02:35 PM (IST)

    कानपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में विष्णु सरन एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तेल से भरे ड्रम फटने से धमाका हुआ और अफरातफरी मच गई। दमकल की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गोदाम मालिक विकास अग्रवाल हैं और उनकी फर्म कंस्ट्रक्शन सामग्री उपलब्ध कराती है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक गोदाम में आग लग गई। आग लगने के कुछ ही देर में धमाके से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। दमकल ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फजलगंज क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर फीटा अध्यक्ष उमंग अग्रवाल ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग वहां रखे शटरिंग आयल के ड्रमों तक पहुंच गई। जिससे एक के बाद एक आठ धमाके हुए तो इलाका दहल गया। तीन फायर स्टेशनों की छह गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


    स्वरूप नगर स्थित एमराल्ड गार्डन में रहने वाले विकास अग्रवाल की फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में विष्णु सरन एंड कंपनी के नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसका यहां पर गोदाम बना हुआ है। कंपनी के मैनेजर सनत कनोडिया ने बताया कि उनकी फर्म कंस्ट्रक्शन में काम आने वाली शटरिंग,लोहे की पाड़, शटरिंग आयल, जनरेटर समेत सभी सामान उपलब्ध कराती है।


    शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई जो बढ़ते हुए जमीन पर फैले तेल से होते हुए अन्य सामान तक पहुंच गई। आग की लपटें और धुआं उठता देखकर आसपास के लाेगों ने उन्हें हादसे की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे। तब तक आग ने वहां रखे शटरिंग आयल के ड्रमों और रबरशीट को भी अपनी चपेट में ले लिया। शटरिंग आयल के ड्रम फटने से कई धमाके हुए तो आसपास के फैक्ट्री संचालक दहशत में आ गए।


    आग की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा,फजलगंज अग्निशमन अधिकारी परमानंद पांडेय किदवई नगर,फजलगंज और किदवई नगर फायर स्टेशनों की छह गाड़ियों के साथ पहुंचे। दमकल के जवानों ने करीब दो तरफ से पानी की बौछार करते हुए करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद 12 गाड़ी पानी डालकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया।


    प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। तीन फायर स्टेशनों की छह गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। गनीमत रही कि गोदाम के पीछे स्थित रेलवे कालोनी खाली पड़ी थी और बगल में भी खाली प्लाट और दूसरी ओर आग बुझाने के केमिकल की फैक्ट्री थी। जिससे आग को बढ़ने से रोक लिया गया।
    दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी