Kanpur News: कानपुर के लोगों की तीन काम की खबर, पढ़ें, गृहकर छूट, पेयजल सप्लाई और ट्रेन से जुड़ी जानकारी
कानपुर में गृहकर जमा करने पर मिलने वाली 10% छूट को बढ़ाने की मांग की जा रही है। दूसरी ओर पाइपलाइन में लीकेज के कारण 150 मुहल्लों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा जंक्शन खंड में स्वचालित सिग्नलिंग कार्य के कारण 11 अगस्त को तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के लोगों के लिए तीन काम की खबर हैं। इसमें गृहकर जमा करने में मिलने वाली 10 प्रतिशत छूट और बढ़ाने की मांग की गई है। वहीं, कई मुहल्लों में 30 जुलाई को पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके अलावा तीन ट्रेनों का रूट डाइवर्ट रहेगा।
बढ़ा गृहकर बिल ठीक न होने के कारण लोग चक्कर लगा रहे है। गृहकर जमा करने में मिलने वाली 10 प्रतिशत छूट 31 जुलाई को खत्म हो रही है। इसको देखते हुए पूर्व पार्षद फोरम ने और गृहकर में मिलने वाली 10 प्रतिशत छूट की तिथि बढ़ाने की मांग की। फोरम के संयोजक व पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया ने महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार को पत्र भेजकर मांग की है कि अभी कई लोगों को बिल नहीं मिले है और तमाम लोग बिल ठीक कराने के लिए लोग जोनल कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। इसको देखते हुए कम से कम सिंतबर माह तक गृहकर में मिलने वाली 10 प्रतिशत छूट दी जाए।
लीकेज के चलते 150 मुहल्लों को आज शाम को नहीं मिलेगा पानी
रा वाटर भैरोघाट पंपिंग स्टेशन से बेनाझाबर आने वाली मुख्य पाइप लाइन में लीकेज ठीक करने के लिए बुधवार की शाम को 150 मुहल्लों में जलापूर्ति नहीं की जाएगी। जलकल के सचिव रमेश चंद्रा ने बताया कि लीकेज ठीक करने के लिए बुधवार को सुबह जलापूर्ति करने के बाद शाम को बंदकर दी जाएगी। गुरुवार को सुबह जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी। इसके चलते बेनाझाबर, स्वरूप नगर, लेनिन पार्क, गांधीनगर, रायपुरवा, कैनाल पटरी, नारायनपुरवा, गोविन्द नगर, बेकनगंज, चमनगंज, प्रेमनगर, पीरोड, कर्नलगंज, चुन्नीगंज, बांसमंडी, फूलबाग, जरनलगंज समेत 150 मुहल्लों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा जंक्शन खंड में 11 से 12 अगस्त तक स्वचालित सिग्नलिंग कार्य गोविंदनगर-टिनिच-गौर व बभनान स्टेशनों के बीच होगा। इस वजह से तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। ट्रेन नंबर-15109 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस 11 अगस्त को अपने निर्धारित रूट गोरखपुर-बस्ती-गोंडा जंक्शन की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा जंक्शन होकर चलेगी। यह खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मुस्तरा और मनकापुर जंक्शन पर ठहराव नहीं लेगी। वहीं, 15110 मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस 11 अगस्त को अपने निर्धारित रूट गोंडा-बस्ती-गोरखपुर जंक्शन की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर जंक्शन होकर चलेगी। इन ट्रेनों का ठहराव मनकापुर जंक्शन, मुस्तरा, बभनान, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशन पर नहीं होगा। ट्रेन नंबर 11123 व 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल 11 अगस्त को बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।