Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में हिस्ट्रीशीटर मनोहर शुक्ला के भतीजे की दबंगई, घर में घुसकर दंपती को पीटा, Video Viral

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:02 PM (IST)

    कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के भतीजे कृष्णा शुक्ला और उसके साथियों ने एक घर में घुसकर दंपती से मारपीट की और गाली गलौज की। पीड़ित सचिन निगम ने बताया कि कृष्णा और उसके साथी शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की।

    Hero Image
    नशेबाजी के विवाद में मारपीट और गाली गलौज में हिस्ट्रीशीटर के भतीजे समेत आठ पर मुकदमा।

    जागरण संवाददाता,कानपुर। कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के भतीजे की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। हिस्ट्रीशीटर के भतीजे ने घर में घुसकर हंगामा किया। दंपती को पीटा। इससे मुहल्ले में दहशत का माहौल है।

    रायपुरवा थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात हिस्ट्रीशीटर के भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए दंपती से मारपीट और गाली गलौज की। पीड़ित ने आरोपित और उसके साथियों समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों में दंपती भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजाब मिल कैंपस में रहने वाले सचिन निगम ने बताया कि शुक्रवार देर रात मुहल्ले में रहने वाला कृष्णा शुक्ला जो हिस्ट्रीशीटर मनोहर शुक्ला का भतीजा है। शशांक शुक्ला,विशाल गुप्ता,खुशी गुप्ता उसके पति सुधीर गुप्ता व अमन गुप्ता के साथ उसके घर के नीचे शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था। सचिन ने जब इसका विरोध किया तो आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसकी पत्नी से भी मारपीट की।

    पीड़ित का आरोप है कि आरोपित आए दिन उसके घर के नीचे शराब पीकर रात में गाली गलौज करते हैं। जिससे परिवार व मुहल्ले में दहशत और डर का माहौल है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कृष्णा शुक्ला को गिरफ्तार किया है। रायपुरवा थाना प्रभारी विजय सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गई है नशेबाजी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। प्रचलित वीडियो की जांच की जा रही है।