कानपुर में हिस्ट्रीशीटर मनोहर शुक्ला के भतीजे की दबंगई, घर में घुसकर दंपती को पीटा, Video Viral
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के भतीजे कृष्णा शुक्ला और उसके साथियों ने एक घर में घुसकर दंपती से मारपीट की और गाली गलौज की। पीड़ित सचिन निगम ने बताया कि कृष्णा और उसके साथी शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की।

जागरण संवाददाता,कानपुर। कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के भतीजे की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। हिस्ट्रीशीटर के भतीजे ने घर में घुसकर हंगामा किया। दंपती को पीटा। इससे मुहल्ले में दहशत का माहौल है।
रायपुरवा थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात हिस्ट्रीशीटर के भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए दंपती से मारपीट और गाली गलौज की। पीड़ित ने आरोपित और उसके साथियों समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों में दंपती भी शामिल हैं।
तेजाब मिल कैंपस में रहने वाले सचिन निगम ने बताया कि शुक्रवार देर रात मुहल्ले में रहने वाला कृष्णा शुक्ला जो हिस्ट्रीशीटर मनोहर शुक्ला का भतीजा है। शशांक शुक्ला,विशाल गुप्ता,खुशी गुप्ता उसके पति सुधीर गुप्ता व अमन गुप्ता के साथ उसके घर के नीचे शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था। सचिन ने जब इसका विरोध किया तो आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसकी पत्नी से भी मारपीट की।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपित आए दिन उसके घर के नीचे शराब पीकर रात में गाली गलौज करते हैं। जिससे परिवार व मुहल्ले में दहशत और डर का माहौल है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कृष्णा शुक्ला को गिरफ्तार किया है। रायपुरवा थाना प्रभारी विजय सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गई है नशेबाजी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। प्रचलित वीडियो की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।