Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: हमीरपुर से कानपुर आने जाने वाले लोगों के लिए काम की खबर, 21 तक रूट डायवर्ट

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:03 PM (IST)

    कानपुर से हमीरपुर आने जाने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। यमुना पुल की मरम्मत के लिये नौबस्ता घाटमपुर से आज डायवर्जन लागू रहेगा। सोमवार सुबह छह बजे तक प्रभावी डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। छोटे बड़े यात्री एवं भार वाहक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

    Hero Image
    यमुना पुल की मरम्मत के लिये नौबस्ता,घाटमपुर से आज भी रहेगा डायवर्जन।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। हमीरपुर रोड पर रूट डायवर्ट किया जा रहा है। हमीरपुर के यमुना पुल की मरम्मत कार्य के चलते 21 जुलाई तक डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। इस दौरान 20 जुलाई को को भी डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। सोमवार सुबह छह बजे तक सभी तरह के छोटे, बड़े यात्री एवं भार वाहक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान इन वाहनों को अलग-अलग मार्गों से भेजा जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह रहेगी डायवर्जन की व्यवस्था

    - लखनऊ,उन्नाव से आने वाले वाहन जिन्हे घाटमपुर-सजेती यमुना पुल होकर हमीरपुर जाना है। ये वाहन रामादेवी चौराहे से बाएं मुड़कर चौडगरा (फतेहपुर) से चिल्लाघाट पुल होकर बांदा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

    - नौबस्ता से घाटमपुर होकर हमीरपुर जाने वाले वाहन नौबस्ता चौराहे से दाहिने मुड़कर भौंती बाईपास से सचेंडी बाराजोड़ (कानपुर देहात) मोड़ से बाएं मुड़कर पुखरायां,भोगनीपुर,कालपी एवं जोल्हूपुर मोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

    - भौती बाईपास की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है, ऐसे वाहन भौंती बाईपास से सचेंडी बाराजोड (कानपुर देहात) मोड़ से बाएं मुड़कर पुखरायां, भोगनीपुर, कालपी एवं जोल्हूपुर मोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

    - औरैया की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है, ऐसे वाहन बाराजोड़ (कानपुर देहात) मोड़ से दाहिने मुड़कर पुखरायां, भोगनीपुर एवं जोल्हूपुर मोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

    - रमईपुर, बिधनू, पतारा की तरफ से आने वाले सभी वाहन जिन्हें घाटमपुर होकर हमीरपुर जाना है, ऐसे वाहन घाटमपुर चौराहे से दाहिने मुड़कर मूसानगर से मनकी पुल से कुरारा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। सकेगे।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: ये कैसी यारी, गंगा में दो दोस्तों को डूबता देख घर भागे, नहीं दी किसी को जानकारी

    यातायात नियंत्रण और सहायता के लिये संपर्क करें

    जनपद के प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन जैसे रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, घाटमपुर चौराहे पर यातायात पुलिस की तैनाती रहेगी। यातायात संबंधी किसी भी समस्या और सहायता के लिये ट्रैफिक कंट्रोल के लिये 9305104340 और हेल्पलाइन के लिये 9305104387 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner