Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी! 10 मीटर तक चौड़ी होगी यह सड़क, टेंडर हुआ फाइनल

    Updated: Sun, 11 May 2025 05:19 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर में जाम और दुर्घटनाओं से राहत दिलाने के लिए हमीरपुर रोड को चौड़ा करने का काम जल्द शुरू होगा। नौबस्ता चौराहा से गल्लामंडी तक 5 किमी की सड़क को 7.5 से बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा। मेट्रो का काम पूरा होने के बाद एनएचएआइ यह परियोजना शुरू करेगा। इस Hamirpur Road चौड़ीकरण से लाखों लोगों को फायदा होगा।

    Hero Image
    कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी! 10 मीटर तक चौड़ी होगी यह सड़क, टेंडर हुआ फाइनल

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए हमीरपुर रोड के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। नौबस्ता चौराहा से गल्लामंडी तक शहरी क्षेत्र की पांच किमी तक फोरलेन हमीरपुर रोड की चौड़ाई 7.5 से बढ़ाकर 10-10 मीटर की जाएगी। इस रूट पर मेट्रो के निर्माण के कारण अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका था। मेट्रो का कार्य खत्म होते ही सड़क चौड़ीकरण शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने हमीरपुर रोड चौड़ीकरण का प्रस्ताव बीते वर्ष तैयार किया था। इस रोड के चौड़ीकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तत्कालीन जिलाधिकारी को प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद अगस्त 2024 में राज्य सरकार ने रोड चौड़ीकरण के लिए 8.15 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत कर दिया था। हालांकि मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते इसका टेंडर को रोककर रखा गया था।

    एक साथ निर्माण कार्य शुरू होने से आवागमन भी प्रभावित होता। एनएचएआइ के इंजीनियरों ने रोड चौड़ीकरण के लिए तकनीकी टेंडर फाइनल कर लिए हैं।

    इन क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ

    नौबस्ता चौराहा से पांच किमी तक हमीरपुर रोड चौड़ीकरण से बिनगवां, नौबस्ता पुरानी बस्ती, आवास विकास हंसपुरम, तौधकपुर, मछरिया, आनंद विहार, बसंत विहार, दासू कुआं, पशुपति नगर, वाई ब्लाक किदवई नगर, केशवनगर, उस्मानपुर, रमईपुर, जरौली, कर्रही की लाखों आबादी को लाभ मिलेगा। साथ ही नौबस्ता चौराहा से घाटमपुर, बिधनू, पतारा की ओर जाने वालों को आसानी होगी।

    एनएचएआइ, परियोजना निदेशक, पंकज यादव ने बताया

    नौबस्ता-हमीरपुर रोड चौड़ीकरण के लिए टेक्निकल बिड की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। मेट्रो का कार्य खत्म होने के बाद रोड चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।