Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीन पार्क में पहली बार डे-नाइट फारमेट में खेले जाएंगे वनडे मैच, कोहली-रोहित के शामिल होने के कयास

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 सितंबर से भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे जो डे-नाइट फार्मेट में होंगे। 27 सितंबर को टीमें शहर पहुंचेंगी। स्टेडियम में फ्लड लाइट की जांच हो रही है और पिच को तैयार करने का काम अगले सप्ताह से शुरू होगा। ग्रीन पार्क में 27 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा।

    Hero Image
    स्टेडियम में फ्लड लाइट की जांच हो रही है।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में करीब आठ वर्ष बाद एक दिवसीय मुकाबलों के आयोजन की तैयारी तेज हो गई है। यहां 30 सितंबर से पांच अक्टूबर भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच तीन एक दिवसीय मुकाबले खेले जाने हैं। यूपीसीए की ओर से सोमवार को इन मुकाबलों को डे-नाइट फारमेट में कराने की घोषणा की गई है। ऐसे में ग्रीन पार्क में खेल प्रेमियों को पहली बार दूधिया रोशनी में वनडे क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले टी-20 और आइपीएल मुकाबले दूधिया रोशनी में खेले जा चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इन मुकाबलों का हिस्सा बन सकते हैं। 

    ग्रीन पार्क स्टेडियम में डे-नाइड मुकाबले के लिए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से फ्लड लाइट की जांच कराकर मैच के लिए जरूरी मानक की रोशनी की जांच की जा रही है। वहीं, यूपीसीए के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह से मैच के लिए पिच को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    मुख्य विकेट के साथ अभ्यास विकेट को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही आउटफील्ड एरिया को भी बेहतर किया जा रहा है। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि यूपी टी-20 लीग के सफल समापन के बाद अब पूरा आस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाली सीरीज की तैयारी की जा रही है। अगले सप्ताह तक मैच आयोजन समिति का गठन कर दिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया ए और भारत ए टीम 27 सितंबर को शहर पहुचेंगी। मेजबान और मेहमान दोनों टीम होटल लैंडमार्क में रूकेगी। इससे पहले दोनों ही टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 16 से 23 सितंबर तक दो मल्टी डे मैच खेलेंगी। ऐसे में वनडे मुकाबले से पहले दोनों दूधिया रोशनी में दो दिन तक सफेद गेंद से अभ्यास करने का मौका मिलेगा।

    27 वर्ष बाद ग्रीन पार्क में आस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

    ग्रीन पार्क में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच 27 वर्ष पहले सात अप्रैल 1998 में मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, 11 अक्टूबर 2105 ग्रीन पार्क में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाला हुआ था। इसके बाद से स्टेडियम के हिस्से कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला नहीं आया है।