Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Florets School: भाजपा पार्षद ने गंगाजल से शुद्ध् किया स्कूल, हिंदू बच्चों को कलमा पढ़ाने पर भड़का विहिप

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 07:35 PM (IST)

    Kanpur Florets School में प्रार्थना सभा में हिंदू बच्चों को कलमा पढ़ाने को लेकर भाजपा और विहिप नेताओं ने आपत्ति जताते हुए हंगामा किया और प्रबंधन पर माफी मांगने का दबाव भी बनाया। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    कानपुर में फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल का विवाद।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रार्थना सभा में कलमा पढ़ाने का मामला संजीदा हो गया है। सोमवार की सुबह अभिभावकों और हिंदू संगठनों के लोगों ने हंगामा किया तो दोपहर बाद गंगा जल लेकर स्कूल पहुंचे पार्षद ने परिसर शुद्धिकरण करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के प्रार्थना में पढ़ाया जा रहा था कलमा

    पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में सुबह की प्रार्थना में बच्चों को कलमा पढ़ाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक महिला ने बच्चों को प्रार्थना के दौरान कलमा पढ़ाने का दावा करते हुए स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाए थे। पुलिस ने जांच कराई और कलमा पढ़ाने की पुष्टि भी हुई। डीएम विशाख जी ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जांच के आदेश दिए। वहीं सोमवार सुबह स्कूल के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। 

    अभिभावकों की आपत्ति, हिंदु संगठनों का हंगामा

    सोमवार की सुबह गहमागहमी के बीच स्कूल खुला तो बाहर पहले से मौजूद हिंदू संगठनों के लोगों ने विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया। वहीं स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि इसका विरोध पहले ही स्कूल प्रबंधन से किया था लेकिन उनकी अनसुनी कर दी गई थी। 

    स्कूल में कर दी गई छुट्टी, नहीं हुई प्रार्थना सभा

    स्कूल के बाहर गहमा गहमी के हालात देखकर प्रबंधन ने प्रार्थना सभा नहीं कराई और सिर्फ बच्चों से राष्ट्रगान कराया। इसके बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई और पढ़ाई नहीं हुई। फोर्स देखकर आशंकित अभिभावक भी स्कूल के बाहर डेरा जमाए रहे और बच्चों को लेकर जाने लगे।

    भाजपा नेताओं ने की नारेबाजी

    सोमवार सुबह साढ़े सात बजे खुलते ही स्थानीय पार्षद भाजपा के महेंद्र नाथ शुक्ला, भाजपा की मंडल उपाध्यक्ष गीता निगम सहित तमाम भाजपा नेता व विहिप के कार्यकर्ता पहुंच गए। वे बाहर नारेबाजी व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। हालांकि स्कूल के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात होने से हालात काबू में बने रहे। 

    पार्षद से गंगा जल से किया शुद्ध

    नारेबाजी के बाद पार्षद महेंद्र नाथ शुक्ला अपने साथ गंगा जल लेकर आए। उन्होंने स्कूल परिसर में घूम घूमकर गंगाजल छिड़का, उन्होंने कहा कि ऐसा करके स्कूल परिसर और वातावरण को शुद्ध किया है।

    एसीएम और एसीपी ने लिया ज्ञापन

    हंगामे की सूचना पर एसीएम तृतीय और एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों से ज्ञापन लिया। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन को एक ज्ञापन मिला, जिसे जांच के लिए पुलिस को भेज दिया गया है।

    अब सिर्फ राष्ट्रगान कराया जा रहा

    फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अंकित यादव का कहना है कि स्कूल में सभी धर्म का आदर करते हुए पिछले कई वर्षों से सभी धर्मों की प्रार्थना होती रही है। अभिभावकों की शिकायत के बाद अब सिर्फ राष्ट्रगान किया जा रहा है।

    उधर, फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रार्थना में कलमा पढ़ाने की जानकारी के बाद अभिभावकों ने भी सुबह स्कूल पहुंचकर आपत्ति जताई।