Kanpur Florets School News : स्कूल डायरी में प्रकाशित है कलमा, अभिभावक बोले- भारतीय संस्कृति के विरुद्ध्
Kanpur Florets School में सुबह की प्रार्थना में बच्चों को कलमा पढ़ाए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है इसकी जानकारी के बाद सुबह पहुंचे अभिभावकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। वहीं स्कूल डायरी में भी कलमा प्रकाशित कराया गया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल Kanpur Florets School में जूनियर बच्चों को कलमा पढ़ा जाने की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद सुबह से ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंच गए हैं। जिन्हें देखकर बच्चों को छोड़ने आए अभिभावक भी वहां से हिलने का नाम नहीं ले रहे हैं।
अभिभावकों को यह जानकारी हुई थी कि स्कूल में बच्चों को प्रार्थना ओं के साथ कलमा भी पढ़ाया जाता है तो उन्होंने विरोध करना शुरू किया था लेकिन अनदेखी की वजह से अबतक मामला दबा रहा। कई अभिभावकों का आरोप है कि उन्होंने कई बार स्कूल प्रबंधन से कलमा पढ़ाया जाने पर रोक के लिए कहा परंतु कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
अभिवादन वैभव ने बताया कि उनका 5 वर्षीय भतीजा स्कूल में पढ़ता है उनके पास देर रात थी स्कूल की ओर से मैसेज आया कि आप स्कूल में सिर्फ राष्ट्रगान किया जाएगा। वही अभिभावक रोहित पांडे ने बताया कि वे नोएडा में कार्यरत हैं और दो दिन पहले बच्चे ने जब फोन पर उन्हें कलमा की कुछ लाइनें सुनाई तो उन्होंने चिंता जाहिर की और नोएडा से सीधे कानपुर के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने बताया कि कलमा पढ़ाया जाना भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है ऐसा करने से बच्चों में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कई बार स्कूल प्रबंधन से संपर्क साधने का प्रयास किया उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
डॉ राकेश कुमार पांडे ने बताया कि दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद उन्होंने बच्चों की डायरी खंगाली तो उसमें अन्य प्रार्थना ओं के साथ कलमा भी प्रकाशित मिला। इसे लेकर वे स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को छोटी उम्र में ही इस प्रकार के संस्कार दिए जाएंगे तो वह किस दिशा में जाएंगे। इससे तो बच्चों का भविष्य चौपट होगा। उन्होंने बताया कि बच्चा कई दिनों से अपनी मां से कलमा का अर्थ पूछता है, जिसे इग्नोर कर दिया जा रहा था। अब वह स्कूल प्रबंधन से मिलने के लिए आए हैं।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में कलमा पढ़ाए जाने का वीडियो वायरल हुआ और पुलिस की प्राथमिक जांच के बाद डीएम ने एसीएम से जांच कराने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।