Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Fire: कानपुर के जनरलगंज के होटल में लगी आग, मची अफरातफरी

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:21 PM (IST)

    कानपुर के जरनलगंज स्थित प्रभात होटल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल कर्मियों ने तुरंत पहुंचकर एक दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला। आग तीसरी मंजिल पर लगी थी जिससे होटल में धुआं भर गया। संकरी गलियों के कारण दमकल कर्मियों को परेशानी हुई लेकिन किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था।

    Hero Image
    होटल की तीसरी मंजिल पर कमरे में शार्ट सर्किट से लगी आग।

    जागरण संवाददाता,कानपुर। जरनलगंज स्थित प्रभात होटल के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में बुधवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। घनी आबादी में हुई घटना से अफरातफरी मच गई। होटल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एक दर्जन लोगों को सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरनलगंज स्थित प्रभात होटल में दोपहर आग की सूचना मिलते ही लाटूश रोड फायर अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा दो मोटर फायर इंजन व दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। तीसरी मंजिल के कमरे में फोम बेड पर आग धू-धूकर जल रही थी। धुआं होटल में भरने से लोगों को परेशानी हुई।

    दमकल कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय में हौज पाइप की मदद से कुछ ही देर में आग को बुझा दिया। घटना से इलाके में अफरातफरी मच रही। लेकिन किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। संकरी गलियों में जगह-जगह लोडरों और ई-रिक्शे से उतर रहे दुकान के सामान के कारण दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कलक्टरगंज एसीपी आशुतोष सिंह ने बताया कि जो भी लोग होटल में थे, उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    इधर, पनकी की प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापे की कार्रवाई खत्म

    पनकी स्थित प्लास्टिक उत्पाद निर्माता फैक्ट्री व उसके गोदाम पर मंगलवार से चल रहे छापे की कार्रवाई बुधवार दोपहर खत्म हो गई। अधिकारी फैक्ट्री के आफिस से जो कागजात साथ लाए हैं, उनकी अभी जांच चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की कर अपवंचना मिली है।

    इधर, तीन घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

    केस्को की रेड टीम ने दलेल पुरवा में छापेमारी करके तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी। रेड टीम प्रभारी कुलदीप तोमर ने बताया कि छापेमारी के दौरान हुस्ना बानो, मोहित व कनीज फातिमा के घर में बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जासं