कानपुर में खुले नाले में गिरे बुजुर्ग की डूबने से मौत, एक किलोमीटर दूर मिला शव
कानपुर के नवाबगंज में एक दुखद घटना घटी। 69 वर्षीय रज्जनलाल कूड़ा फेंकने गए और खुले नाले में गिर गए। तेज बहाव के कारण उनका शव एक किलोमीटर दूर मिला। उनकी पत्नी जो ड्यूटी से लौटीं उन्हें इस दुर्घटना के बारे में पता चला। परिवार ने नाले पर स्लैब न होने के कारण हुई इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नवाबगंज के ख्योरा परमियापुरवा में मंगलवार शाम कूड़ा फेंकने गए बुजुर्ग खुले नाले में गिर गए। पानी का बहाव तेज होने पर उनका शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर पलवानपुरवा के पास नाले में मिला। पत्नी ड्यूटी से लौटीं तब घटना की जानकारी हुई।
ख्योरा के परमियापुरवा निवासी 69 वर्षीय रज्जनलाल पत्नी सौभाग्यवती व बेटी मोनी के साथ रहते थे। सौभाग्यवती फजलगंज लोहामंडी स्थित फैक्ट्री में नौकरी करती हैं, जबकि बेटा आशीष अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बारासिरोहि मे किराये पर मकान लेकर रहता है। आशीष ने बताया बहन मोनी ने फोनकर जानकारी दी कि पिता शाम करीब चार बजे बोरे में कूड़ा भरकर पास के नाले में फेंकने गए थे लेकिन दो घंटे बाद भी नहीं लौटे।
इसके बाद वह भी बारासिरोही से लौटकर पिता की तलाश करने लगे। तभी शाम सात बजे मां भी ड्यूटी से आ गई। काफी तलाश के बाद नवाबगंज थाने गए और पिता के न मिलने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पहलवानपुरवा के पास नाले में एक बुजुर्ग का शव मिला था, जिसे मोर्च्यरी में रखवाया गया है। शव की फोटो दिखाने पर स्वजन ने उनकी शिनाख्त की।
आशीष ने बताया कि नाला करीब छह फीट चौड़ा है, जो कई साल से करीब एक किलोमीटर तक खुला है। अगर नाले कि स्लैब पड़ी होती तो ये हादसा न होता। थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि नाले में शव मिला है। उसे निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।