Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में ई रिक्शा पर लगाए जाएंगे QR Code, एप से होगी निगरानी; सिर्फ इन 30 रूटों पर संचालन की अनुमति

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 10:25 AM (IST)

    कानपुर में ई-रिक्शा की मनमानी पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कंपनियां फाइनल हो गई हैं जो वेब एप्लीकेशन क्यूआर कोड व मोबाइल एप बनाएंगी। मार्च तक सभी ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। हर ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड चिपकाया जाएगा। मोबाइल एप पर मालिक चालक रजिस्ट्रेशन नंबर पता और रूट दर्ज होगा। सिर्फ 30 रूट पर ई रिक्शा के संचालन को अनुमति दी गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर में अराजकता का पर्याय बन चुके ई रिक्शा पर लगाम कसने की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए कंपनियां फाइनल हो गई हैं, जो वेब एप्लीकेशन, क्यूआर कोड व मोबाइल एप बनाएंगी। मार्च तक सॉफ्टवेयर तैयार करके सभी ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। हर ई रिक्शा पर क्यूआर कोड चिपकाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं मोबाइल एप से पर ई रिक्शा के मालिक, चालक, रजिस्ट्रेशन नंबर, पता व रूट दर्ज होगा। इससे पता चल जाएगा कि कौन सा रूट है और कौन से रूट पर चल रहा है। यातायात विभाग ने पहले ही 30 रूट तय कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत यातायात नियमों को तोड़ने वाले ई रिक्शा कैमरे की नजर में आ जाएंगे और ऑनलाइन चालान होगा।

    कानपुर में चल रहे 90 हजार ई रिक्शा

    शहर में करीब 90 हजार ई रिक्शा चल रहे हैं, जिसमें सिर्फ 40 हजार का रजिस्ट्रेशन है। ऐसे में ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन के साथ रूट भी तय किया जाएगा। नियम विपरीत चलने वाले ई रिक्शा पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तीन सॉफ्टवेयर तैयार किए जा रहे हैं।

    नगर निगम ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच में टेंडर आमंत्रित किए थे। मोबाइल एप और क्यूआर कोड प्रिंटिंग के लिए लखनऊ की मेसर्स क्वेरे ई टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड और वेब एप्लीकेशन के लिए कानपुर की मेसर्स डेफिक इंटरप्राइजेज कंपनी को टेंडर मिला है।

    नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने आदेश दिए हैं कि जल्द सारी प्रक्रिया पूरी की जाए। एक हफ्ते में काम शुरू कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के आइटी मैनेजर राहुल सब्बरवाल ने बताया कि वेब एप्लीकेशन के लिए कानपुर की कंपनी और मोबाइल एप व क्यूआर कोड के लिए एक ही कंपनी को काम मिला है। मार्च तक कार्य पूरा करना है।

    इन 30 मार्गों पर संचालित होंगे ई-रिक्शा

    • नौबस्ता से बर्रा बाईपास होते हुए भौंती
    • नौबस्ता से यशोदा नगर चौराहा होते हुए घंटाघर
    • बर्रा बाईपास कर्रही से नौबस्ता
    • बर्रा बाईपास से नंदलाल, चावला चौराहा, बीओबी चौराहा होते हुए मरियमपुर
    • बसंत पेट्रोल पंप, शास्त्री चौक से विजयनगर
    • एलएमएल, दादानगर से विजयनगर
    • किदवई नगर, बारादेवी, चावला से सीटीआइ
    • रावतपुर, कंपनी बाग से कर्बला
    • मरियमपुर, नरेन्द्र मोहन सेतु से एलएलआर, कर्नलगंज, लाल इमली से बड़ा चौराहा
    • जरीब चौकी से पीरोड होते हुए कर्नलगंज से बड़ा चौराहा
    • जरीब चौकी से डिप्टी पड़ाव होते हुए घंटाघर
    • जरीब चौकी से फजलगंज होते विजयनगर
    • दलहन क्रासिंग से मसवानपुर, रामलला
    • गुरुदेव चौराहा से कर्बला
    • विजयनगर से डबलपुलिया, नमक फैक्ट्री, रेव मोती, शारदा नगर क्रासिंग से पनकी रोड
    • इंदिरानगर तिराहा से सीएनजी पंप तिराहा (गुरुदेव से गंगाबैराज मार्ग)
    • पुराना शिवली रोड से महिला होटल
    • नया शिवली रोड, महिला होटल से बारासिरोही
    • सीएनजी पंप कल्याणपुर से पनकी
    • भौंती बाईपास से विजयनगर
    • घंटाघर, मूलगंज, परेड से बड़ा चौराहा
    • घंटाघर, डिप्टी पड़ाव से अफीम कोठी, बारादेवी, नौबस्ता
    • बड़ा चौराहा से जाजमऊ
    • जाजमऊ से रामादेवी
    • नौबस्ता चौराहा से गदियाना, सनिगवां अंडरपास
    • रामादेवी चौराहा से चकेरी मोड़
    • रामादेवी चौराहा से हरजिंदर नगर, लालबंगला, नरोना से घंटाघर
    • सतबरी रोड, श्याम नगर से मनोज इंटरनेशनल
    • प्लेटफॉर्म नंबर एक, रेलबाजार, राकेट तिराहा, हरजिंदर नगर
    • नयागंगा पुल, झाड़ी बाबा, नरोना से घंटाघर, सुतरखाना

    इसे भी पढ़ें: डाकघर से महिला ने चुराई 40 दिन की बच्ची, CCTV में हुई कैद; पुलिस की ने तीन घंटे में इस तरह किया गिरफ्तार