Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाकघर से महिला ने चुराई 40 दिन की बच्ची, CCTV में हुई कैद; पुलिस की ने तीन घंटे में इस तरह किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 04 Feb 2025 09:48 AM (IST)

    Kanpur News कानपुर के मुख्य डाकघर से 40 दिन की बच्ची चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला ने बच्ची को चुराकर अपने घर ले गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन घंटे के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस की पांच टीमों ने इस केस पर काम किया।

    Hero Image
    मुख्य डाक घर से अपहृत हुई बच्ची की मां फराह नाज से माफी मांगती आरोपित अफसाना।जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। छोटे भाई के घर खुशियां लाने के लिए सोमवार को चमनगंज की महिला ने बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। महिला ने बड़ा चौराहा स्थित मुख्य डाकघर से 40 दिन की बच्ची को चुरा ली। वह लगभग कामयाब भी हो गई थी लेकिन पुलिस ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसी कैमरों की मदद से तीन घंटे के अंदर ही उसे दबोच कर बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौबस्ता के बूढ़पुर मछरिया निवासी मो. हसन की पत्नी फराह नाज सोमवार को 40 दिन की बेटी फिजा को टीका लगवाने डफरिन अस्पताल आई थीं। यहां के बाद वह दोपहर में मुख्य डाकघर गईं। वहां पर उन्हें आधार कार्ड में नाम बदलवाना था। वह लाइन में लगी हुई थीं। इस बीच फिजा ने डाइपर गीला कर दिया। वह उसका डाइपर बदल रही थीं, तभी पास में बैठी एक महिला ने उनकी मदद की। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच डाकघर में फोटो खिंचाने के लिए फराह का नाम बुलाया गया।

    महिला ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह बच्ची को देख रही है, जाकर फोटो खिंचा लें। फराह जब फोटो खिंचवाकर वापस आईं तो उन्हें महिला नहीं दिखी। उन्होंने इधर उधर देखा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने पति को जानकारी दी।

    एसीपी के निर्देश पर पांच टीमों ने शुरू की जांच

    स्वजन के आने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। इस पर एसीपी कोतवाली आशुतोष, इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने पांच टीमें बनवाईं। मुख्य डाकघर के कैमरे में बच्ची को ले जाते हुए महिला की फुटेज और उसका चेहरा भी आ गया। पुलिस की पांचों टीमों ने आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे कैमरों की फुटेज खंगाली। करीब 35 कैमरे देखे गए।

    महिला कोतवाली क्षेत्र से होते हुए परेड और फिर चमनगंज की ओर जाती हुई नजर आई। पुलिस ने चमनगंज के मुखबिरों से संपर्क किया और महिला की शिनाख्त की। एसीपी आशुतोष ने बताया कि आरोपित महिला चमनगंज निवासी अफसाना बानो है। बच्ची उसके घर पर मिली है।

    पूछताछ में उसने बताया कि छोटे भाई के घर में बच्चे नहीं है। उसके लिए बच्ची को चोरी किया। इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

    फराह के आगे हाथ जोड़ गिड़गिड़ाई

    पुलिस ने आरोपित अफसाना बानो को गिरफ्तार किया तो वह सिर पर हाथ रखे बदहवास सी थी। इस बीच फराह नाज अपनी बेटी को लिए खड़ी हुई थी और पुलिस आरोपित को लेकर जाने लगी। फराह नाज के सामने अफसाना हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगी।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में LIU दारोगा की हत्या का प्रयास, पुलिस को खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा लिखने में लगे 44 घंटे