Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर से पंजाब में प्रतिबंधित दवाओं के जरिए नशे की सप्लाई, पकड़ी खेप, गोविंदनगर से जुड़े तार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:26 PM (IST)

    लुधियाना में नशीली दवाइयों की सप्लाई के मामले में पंजाब पुलिस ने कानपुर से मेडिकल स्टोर संचालक शिवम गौतम को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी हसन सिद्दीकी फरार है। लुधियाना में 18 हजार नशीली गोलियां पकड़ी गई थीं। जांच में पता चला कि दवाइयां कानपुर के गौतम फार्मा मेडिकल स्टोर से सप्लाई हुई थीं। शिवम ने बताया कि हसन दवाइयां मंगवाकर पंजाब भेजता था।

    Hero Image
    पंजाब में प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने का मेडिकल स्टोर संचालक शिवम गौतम। पुलिस

    जागरण संवाददाता, कानपुर। लुधियाना में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की सप्लाई देने वाले मेडिकल स्टोर संचालक शिवम गौतम को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके जरिए पंजाब तक दवाइयों की खेप पहुंचने वाला रायपुरवा थानाक्षेत्र के डिप्टी पड़ाव का मुख्य आरोपित हसन सिद्दीकी हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपितों के खिलाफ लुधियाना में मुकदमा दर्ज है। मंगलवार को लुधियाना पुलिस की टीम ने छापेमारी करके आरोपित को गोविंद नगर थानाक्षेत्र के उद्योग नगर कच्ची बस्ती से गिरफ्तार किया है। इसके बाद कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड लेकर साथ ले गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    \\Iपंजाब के मोहाली के एलडीए रेंज के एंटी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स (एएनटीएफ) डीएसपी हरपाल सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को लुधियाना से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की छह हजार एल्प्राजोलम समेत 18 हजार नशीली दवा की गोलियों की खेप पकड़ी गई थी, जिसमें से क्षेत्र के एक आरोपित परमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद छानबीन करने पर पता चला कि दवाइयां बनाने वाली कंपनी अहमदाबाद की है।

    इस पर कंपनी से संपर्क करने पर बैच नंबर के आधार पर पता चला कि दवाइयां कानपुर के गोविंदनगर थानाक्षेत्र के एच-ब्लाक गुजैनी स्थित गौतम फार्मा मेडिकल स्टोर के नाम पर सप्लाई की गई है। इस पर क्षेत्रीय पुलिस और औषधि निरीक्षक रेखा सचान की मौजूद में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। इसके बाद संचालक शिवम गौतम से क्रय-विक्रय के बिल दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा सका।

    पूछताछ में बताया कि डिप्टी पड़ाव निवासी हसन उसकी दुकान के पते पर दवाइयां मंगवाता था। इसके बाद दवाइयों को लखीमपुर खीरी भेजकर पंजाब में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके जरिए हसन संपर्क कर उस तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन शिवम के पकड़े जाने की भनक लगने से वह फरार हो गया।

    डीएसपी हरपाल सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को राजफाश हो सकेगा। उसकी तलाश जारी है।

    यह भी पढ़ें- चोरों की दहशत के बीच दिखा कुछ ऐसा...पुलिस हैरान, घर में पकड़ने दौड़ी तो अंदर चल रहा था गंदा खेल