'कलेक्ट्रेट में बम है'...कानपुर में डीएम को मिला धमकी भरा ई-मेल, मचा हड़कंप
कानपुर के जिलाधिकारी को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसमें कलेक्ट्रेट में बम होने की बात कही गई है। इस सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को ई-मेल पर बुधवार को कलेक्ट्रेक्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मामले में डीसीपी मुख्यालय को फोन पर जानकारी दी गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और सदर कोतवाली पुलिस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय समेत पूरे परिसर की जांच पड़ताल की, लेकिन इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि एडीएम सिटी से जानकारी मिली थी कि जिलाधिकारी को ई-मेल पर धमकी भरा संदेश आया था। उन्होंने एलआईयू, कोतवाली पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता भिजवाया था।
इस दौरान खाली स्थान, स्टोर समेत हर कोने-कोने में जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। डीसीपी ने बताया कि ई-मेल में कलेक्ट्रेट में बम होने और जल्द ही धमाके से परिसर उड़ाने की बात कही। मामले में इंटेलीजेंस भी लगी है।
मामले में एडीसीपी एलआईयू, कोतवाली पुलिस और साइबर टीम अब ई-मेल कहां से आया, किसने भेजा। इसकी जांच कर रही है। एडीएम सिटी राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह जिलाधिकारी को ई-मेल में एक संदेश आया, जिसकी जानकारी डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी को दी थी।
यह भी पढ़ें- ट्रेन का इंजन बनेगा स्वाद का ठिकाना, यूपी के इस जिले में बनेगा देश का पहला 'लोको रेस्टोरेंट'
पूर्व में एयरपोर्ट, बस अड्डा व कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के आ चुके हैं ई-मेल
कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल पहली बार नहीं आया है। इससे पहले 29 जून को चकेरी एयरपोर्ट समेत देश के 41 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल भेजकर दी गई गई थी। इसी तरह से 23 जुलाई को शहर के लगभग 15 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल आ चुका है। इसी तरह का ई-मेल दिल्ली समेत कई शहरों में भी भेजा गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।