Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur DM ने स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, एमओआइसी, सीएचओ पर कार्रवाई

    By shiva awasthi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:04 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर में स्वास्थ्य केंद्रों को लेकर डीएम ने सख्ती शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरी। कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआइसी) व कम्युनिटी हेल्थ आफीसर (सीएचओ) पर कार्रवाई की गई। कहा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं शासन की प्राथमिकता लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

    Hero Image
    सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक करते जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन व सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआइसी) व कम्युनिटी हेल्थ आफीसर (सीएचओ) को लचर काम करने पर हटा दिया गया है। स्वास्थ्य मानकों में ब्लाक का प्रदर्शन कमजोर मिलने पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं शासन की प्राथमिकता है। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा, एक रुपये की पर्ची में लाखों रुपये का इलाज कराने का सामर्थ्य है। इसलिए चिकित्सक मानवीय दृष्टिकोण रखकर काम करें। कहा, कि यू-विन पोर्टल से नजदीकी टीकाकरण केंद्र का पता लगाकर टीका अवश्य लगवाएं। इससे बच्चों को 12 बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी।

    डीएम ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण योजना, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, शहरी स्वास्थ्य मिशन, नियमित टीकाकरण अभियान व आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की।

    उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में केवल एक रुपये के पर्चे पर आमजन को जो उपचार मिलता है। कई बार निजी अस्पतालों में लाखों खर्च के बावजूद नहीं मिलता। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी से करें। शून्य से पांच साल तक के बच्चों के टीकाकरण को और सरल व सुलभ बनाया गया है। टीकाकरण के बाद डिजिटल प्रमाणपत्र तत्काल डाउनलोड कर सकते हैं। बच्चों को पोलियो, खसरा, टिटनेस, डिप्थीरिया, रूबेला, टीबी, हेपेटाइटिस बी जैसी 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव टीकाकरण से मिलता है। बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

    तैनाती स्थल पर ही निवास करें चिकित्साधिकारी

    जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें। इसकी जांच करके मुख्य चिकित्साधिकारी रिपोर्ट देंगे। कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

    डीएम ने यह भी दिए निर्देश

    • गीता नगर व हरजिंदर नगर के डी-टाइप स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा में काम निराशाजनक मिला। सीएमओ से कहा कि केंद्रों का निरीक्षण कर कार्रवाई करें।
    • बिधनू, ककवन व बिल्हौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण, डिजिटल हेल्थ मिशन व संचारी रोग नियंत्रण अभियानों में अपेक्षित प्रगति नहीं। एसीएमओ से सप्ताह भर में रिपोर्ट मांगी।
    • टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए ब्लाक स्तर पर व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराएं।
    • शासन की लाभकारी योजनाएं गांवों तक पहुंचाने के लिए पंचायतों में आपदा प्रबंधन का वाट्सअप ग्रुप बनाने को कहा।
    • स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही व कार्यक्षमता को बेहतर करके काम करें।