Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Diversion: कल पीएम का रोड शो, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, यह रहा पूरा डायवर्जन प्लान

    Updated: Fri, 03 May 2024 07:51 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो वाले दिन 4 मई को शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसलिए जरूरी है कि उस दिन शहर में निकलें तो यातायात पुलिस द्वारा दिए गए विकल्पों की जानकारी कर लें। डीसीपी यातायात आरती सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चार मई के लिए डायवर्जन लागू किया गया है।

    Hero Image
    Kanpur Diversion: बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, यह रहा पूरा डायवर्जन प्लान; रूट देखकर निकलें

    जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो वाले दिन 4 मई को शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसलिए जरूरी है कि उस दिन शहर में निकलें तो यातायात पुलिस द्वारा दिए गए विकल्पों की जानकारी कर लें। डीसीपी यातायात आरती सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चार मई को दोपहर 12 बजे से झकरकटी बस स्टैंड को बाकरगंज और रावतपुर बस स्टैंड को सिग्नेचर सिटी के बगल में स्थित नवीन बस स्टैंड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • कन्नौज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें रावतपुर बस स्टाप या डिपो जाना है, वह गुरुदेव चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगी। इन्हें गुरुदेव चौराहा से सिग्नेचर सिटी बस स्टाप भेजा जाएगा।
    • कानपुर देहात से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें फजलगंज की तरफ जाना है, वह अर्मापुर से आगे नहीं जा सकेंगी। इन बसों का संचालन अर्मापुर से ही किया जाएगा।
    • फतेहपुर व महाराजपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें टाटमिल या झकरकटी डिपो की तरफ जाना है, उन्हें अहिरवां फ्लाईओवर के रास्ते बाकरगंज भेजा जाएगा। - लखनऊ से आने वाले रोडवेज बसें टाटमिल या झकरकटी डिपो नहीं जा सकेंगी, इन्हें विश्वकर्मा द्वार से फ्लाईओवर होते हुए बाकरगंज तक भेजा जाएगा।
    • प्राइवेट बसें चार मई की सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक फजलगंज से संचालित होने वाली समस्त प्राइवेट बसें फजलगंज से संचालित न होकर भौती से संचालित होंगी।

    यह होगा डायवर्जन

    • कल्याणपुर रावतपुर से आने वाले वाहन कोकाकोला चौराहे से अशोक नगर से हर्षनगर होते हुए जाएंगे। वहीं गीता नगर क्रासिंग से दाहिने मुड़कर नमक फैक्ट्री चौराहा से विजय नगर होते हुए भी इन्हें ले जाया जाएगा।
    • टाटमिल व अफीम कोठी की तरफ से आने वाले वाहनों को आचार्य नगर तिराहे से संगीत टाकीज तिराहा होकर गुजारा जाएगा। वहीं टाटमिल से जाने वाले वाहन जिन्हें फजलगंज की तरफ जाना है। ऐसे वाहन अफीम कोठी से मुड़कर जाएंगे।
    • नन्दलाल चावला की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें फजलगंज की तरफ जाना है, बीओबी चौराहा से फजलगंज फायर स्टेशन होते हुए विजय नगर से डबल पुलिया की ओर से गुजारा जाएगा।
    • किसी भी प्रकार का वाहन विजयनगर चौराहा से फजलगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन नमक फैक्ट्री-डबल पुलिया या दादानगर होते भेजे जाएंगे।

    एंबुलेंस के लिए डायवर्जन

    • शहर में एंबुलेंस के लिए ग्रीन कारिडोर बनाया जाएगा। अगर कोई एंबुलेंस भीड़ में फंसती है तो ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9305104340, कंट्रोल रूम नंबर 9454417453, ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9305104387 पर सूचना दे सकते हैं।
    • महाराजपुर, नर्वल, चकेरी, जाजमऊ एवं उन्नाव की तरफ से आने वाली एंबुलेंस बीमा चौराहा या जेके चौराहा से कैंट होते हुए वीआइपी रोड होकर जा सकती हैं।
    • घाटमपुर, सजेती, नौबस्ता, साढ़, बिधनू, सेन पश्चिम पारा, रेउना, बर्रा, गुजैनी, हनुमंत विहार, गोविन्द नगर, किदवई नगर, जूही, की ओर से आने वाली एंबुलेंस विजय नगर चौराहा से मरियमपुर चौराहा होते हुए पालीवाल तिराहा से आगे जा सकती हैं।
    • बिल्हौर, बिठूर, चौबेपुर, शिवराजपुर, अरौल, ककवन, कल्यानपुर, रावतपुर, पनकी से आने वाली एंबुलेंस के लिए कोई डायवर्जन नहीं है। वे सामान्य रूप से गोल चौराहा तक जा सकेंगी।

    यह भी जानें

    • उन्नाव की तरफ से आने वाले हल्के मालवाहक गंगा बैराज से शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे वाहन यशकोठारी चौराहा होते हुए जाएंगे। वहीं जाजमऊ गंगा पुल से आने वाले वाहन बीमा चौराहे से आगे रामादेवी व पुरानी चुंगी जाजमऊ की ओर नहीं जा सकेंगे।
    • मंधना से आने वाले हल्के मालवाहक वाहन कल्याणपुर बिठूर तिराहा से आगे शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसे वाहन नमक फैक्ट्री एवं यशकोठारी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
    • किसी भी प्रकार का हल्का मालवाहक वाहन विजय नगर चौराहा से फजलगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन नमक फैक्ट्री-डबल पुलिया एवं दादानगर होते हुए भेजे जाएंगे।
    • नौबस्ता व बर्रा चौराहे से आने वाले हल्के मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
    • महाराजपुर से आने वाले हल्के मालवाहक वाहन अहिरवां अंडरपास से आगे नहीं आ सकेंगे। ऐसे वाहन फ्लाईओवर से होते हुए मंगला विहार होते हुए जा सकेंगे।