Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: मामला दिलचस्प है, पेड़ के फेर में फंस गई कानपुर की ये सड़क

    By ritesh dwivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:55 PM (IST)

    बिजली और वन विभाग की मनमानी के चलते कानपुर का सड़क निर्माण फंस चुका है। कानपुर की सात सड़कों का 90 प्रतिशत काम हो पूरा हो चुका है लेकिन पोल व पेड़ बाधा बने हैं। -पीडब्ल्यूडी के भुगतान करने के बाद भी पोल नहीं हटे और न पेड़ों की कटाई हुई। अब राहगीरों के लिए पेड़ खतरा बने हैं।

    Hero Image
    भीतरगांव चंदनपुर रोड में बीच सड़क लगा पेड़l जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। विद्युतीकरण का काम पूरा नहीं होने से सड़क निर्माण भी अधर में फंसा है। कई सड़कों का निर्माण कार्य खत्म होने के बाद भी पोल नहीं हटे, वहीं वन विभाग के पेड़ नहीं काटने से रोड का कंपलीशन सर्टिफिकेट (काम पूरा होने का प्रमाण पत्र) जारी नहीं हो पा रहा है। सड़क पर खड़े पेड़ राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने दोनों विभागों को पत्र भेजकर आपत्ति दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी की जिले में सात सड़कों का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है लेकिन समय पर पेड़ नहीं कटने और पोल नहीं हटने के कारण काम फंसा है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर खुद बिजली विभाग और वन विभाग के कार्यालय जाकर जल्द काम खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं। इंजीनियरों का कहना है कि रोड निर्माण समय पर खत्म नहीं होने से राजस्व क्षति हो रही है।

    कई स्थानों में पोल और पेड़ के आसपास रोड बना दी गई है लेकिन न तो अभी तक पोल हटे हैं और न ही पेड़ काटे गए हैं। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के मुताबिक घाटमपुर तहसील क्षेत्र के चंदनपुर-भीतरगांव से धर्मपुर गांव तक 15 किमी तक सड़क का निर्माण किया गया है।

    तीन मीटर से इसे सात मीटर चौड़ी किया गया है। इसके निर्माण में 36 करोड़ का बजट पीडब्ल्यूडी ने खर्च किया है, जिसमें दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को दो करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। रोड से करीब 92 पोल हटाए जाने थे लेकिन अभी तक पूरे नहीं हटे हैं। इसी सड़क पर 70 पेड़ काटने के लिए वन विभाग को 70 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है लेकिन पेड़ों की कटाई नहीं हो सकी है। इस मामले में वन विभाग का पक्ष जाने के लिए डीएफओ दिव्या को तीन बार काल की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

    बनाई जा रहीं सड़कें

    • रोड- बजट

    • चंदनपुर-धर्मपुर 36 करोड़
    • बिठूर-खेरेश्वर मंदिर 42 करोड़
    • मंधना-गंगाबैराज 153 करोड़
    • भौंतीकला-गोपालपुर 07 करोड़
    • भैरमपुर-किसाननगर 23 करोड़
    • मंधना-टिकरा 13 करोड़
    • कल्याणपुर-शिवली 24 करोड़

    ये हैं जिम्मेदार

    • -रामनरेश सरोज, मुख्य अभियंता, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
    • -आरके सिंह, अधीक्षण अभियंता, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
    • -अंकित कुमार, अधीक्षण अभियंता केस्को
    • -तोयज भूषण मिश्र, अधिशासी अभियंता केस्को
    • -दिव्या, डीएफओ

    सात सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन वन और बिजली विभाग का कार्य अधूरा पड़ा है। कई पत्र भेजने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को फोन करके काम पूरा कराने का आग्रह किया गया है। पोल और पेड़ दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं।

    अनूप कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी

    विभाग की ओर से पोल शिफ्टिंग कराई जा रही है। बारिश के कारण कार्य प्रभावित हुए हैं। जल्द ही सभी रोड से पोल शिफ्टिंग का काम पूरा कराया जाएगा।

    आरके सिंह, अधीक्षण अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम

    मंधना-गंगाबैराज रोड पर केस्को ने पोल शिफ्टिंग का काम पूरा कर दिया है। अन्य सड़कों का भुगतान होने के बाद टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जल्द ही शिफ्टिंग को पूरा कराया जाएगा।

    तोयज भूषण मिश्र, अधिशासी अभियंता केस्को