Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार करोड़ रुपये से बदलेगी यूपी के इस शहर की तस्वीर, ब‍िछेगा सड़कों का जाल; बनेंगेी एल‍ीवेटेड रोड

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 06:04 PM (IST)

    कानपुर शहर में 50 हजार करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। सड़कों का जाल बिछाया जाएगा एलिवेटेड रोड बनाए जाएंगे और चौड़ीकरण किया जाएगा। नगर निगम पीडब्ल्यूडी और केडीए मिलकर काम करेंगे। गंगा बैराज से जाजमऊ तक रिवर फ्रंट बनेगा। न्यू कानपुर सिटी योजना 15 अगस्त को लॉन्च होगी जिसमें 1793 भूखंड होंगे। केडीए अपने फ्लैट के दाम भी नहीं बढ़ाएगी।

    Hero Image
    सड़कों का चौड़ीकरण के साथ ही बनाई जाएगी एलीवेडेट रोड।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर की 50 हजार करोड़ रुपये से तस्वीर बदलेगी। सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। सड़कों का चौड़ीकरण के साथ ही एलीवेडेट रोड बनायी जाएगी। साथ ही पार्किंग और वेंडिग जोन भी बनाए जाएगे। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और केडीए मिलकर विकास कार्य कराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के आदेश पर मथुरा मेरठ और कानपुर शहर का चयन किया गया है। 50 हजार करोड़ रुपये का खाका तैयार किया जा रहा है। केडीए में बुधवार को 142 वीं हुई बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त के विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि इसमें केडीए कुछ कामों के टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है। न्यू कानपुर सिटी योजना से जुड़े क्षेत्र मैनावती मार्ग से गंगा बैराज को मैनावती मार्ग सिंहपुर से जोड़ने के लिए आठ-आठ सौ की दो सड़कों का निर्माण 40 करोड़ रुपये से कराया जाएगा। इसके अलावा बाटनिकल गार्डन में चलने के लिए चार माह में पाथवे का निर्माण भी कराया जाएगा।

    मंडलायुक्त व केडीए बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि जाम से निजात दिलाने के साथ ही बिठूर को पर्यटक के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही बाटनिकल गार्डन को भी विकसित किया जाएगा। इसके अलावा औद्योगिक को भी बढ़ावा दिया जाएगा। आइआइटी के पास नारामऊ में नालेज पार्क, भीमसेन में मेडीसिटी पार्क और एमएसएमई पार्क को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा गंगा बैराज से जाजमऊ तक रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। पटना की तर्ज पर चार सौ करोड़ रुपये से 11.5 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि केडीए अपने 14 अरब के बजट में विकास कार्य के लिए धन रखा है। अगले हफ्ते मुख्यमंत्री के समक्ष कार्ययोजना रखी जाएगी। इसमें रिंग रोड और एलीवेडेट ट्रैक भी शामिल है। स्वीकृति होने के साथ ही तेजी से विकास कार्य कराया जाएगा।

    इसके अलावा न्यू कानपुर सिटी योजना 15 अगस्त को लांच होगी। इसमें अभी 14 सौ भूखंड रखे गए थे अब 1793 भूखंड है। संशोधित न्यू लेआउट केडीए बोर्ड ने स्वीकृत कर दिया है। मंडलायुक्त ने बताया कि तेजी से विकास कार्य कराया जा रहा है। अभी रेट तय नहीं है। विकास कार्यों के हिसाब से तय किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार 30 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर अभी तक है।

    साथ ही केडीए के फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है कि इस वित्तीय वर्ष में भी केडीए अपनी 12 आवासीय परियोजनाओं में बचे छह हजार फ्लैट के दाम नहीं बढ़ा रही है। पिछले चार साल से दाम फ्रीज है।

    वहीं क्रीडा के बाबत मंडलायुक्त ने बताया कि बनारस और प्रयागराज का भी खाका तैयार होना है। उनमें कौन से जनपद लिए जाएगे उसके आधार पर कानपुर का भी बदला हो सकता है। 20 दिन में खाका तैयार हो जाएगा। कंपनी तय करने के लिए केडीए ने टेंडर कराए है। जल्द कार्ययोजना धरातल पर नजर आएगी। वहीं केडीए ने 14 अरब 60 करोड़ रुपये का बजट पास किया। पिछले साल 13 अरब 43 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। बोर्ड बैठक में 15 प्रस्ताव रखे गए सभी को स्वीकृति दे दी गयी।

    यह होंगे प्रमुख कार्य

    गंगा बैराज से जाजमऊ तक 11.5 किलोमीटर तक 400 करोड़ रुपये में बनेगा गंगा रिवर फ्रंट

    भौंती से मंधना तक 8.9 किलोमीटर सड़क 75 मीटर होगी चौड़ी - 400 करोड़ रुपये

    कानपुर देहात में आगरा एनएच को झांसी रोड एनएच को जाने वाला रास्ता जोड़ा जाएगा पांच किलोमीटर - 105 करोड़ रुपये

    मैनावती मार्ग से बैराज और सिंहपुर को जोड़ने के लिए दो आठ-आठ सौ मीटर के दो रास्ते बनेगे - 40 करोड़ रुपये से

    नरोना चौराहा से किदवईनगर तक फोरलेन एलीवेडेट 750 करोड़ रुपये

    मर्चेंट चैंबर से फूलबाग तक तीन किलोमीटर एलीवेडेट रोड -300 करोड़ रुपये

    बिनगवां से अर्रा आठ किलोमीटर और बर्रा विश्वबैंक में फोरलेन सड़क 55 करोड़ रुपये

    भौंती से अरमापुर तक छह किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण 31 करोड़ रुपये