Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, कानपुर से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान, देखें नया शेड्यूल

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:10 AM (IST)

    कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली की उड़ानें अब फिर से नियमित हो गई हैं। पहले यह सुविधा सप्ताह में केवल तीन दिन ही मिल रही थी जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। तकनीकी कारणों से उड़ानों में कटौती की गई थी। नया शेड्यूल 16 से 30 सितंबर तक जारी किया गया है।

    Hero Image
    कानपुर अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर से दिल्ली जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब हवाई यात्रा से दिल्ली जाने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इसके लिए नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरवासी ध्यान दे, मंगलवार से दिल्ली की उड़ान नियमित हो रही है। तीन माह तक शहरियों को यह सुविधा सप्ताह में तीन दिन ही मिल रही थी। दिल्ली के लिए ज्यादातर दिनों में फुल लोड रहता है। इसके बावजूद तकनीकी दिक्कतें बताते हुए दिल्ली की उड़ान में कटौती की गई थी। अब 16 से 30 सितंबर तक नया शेड्यूल जारी हो गया है।

    15 जून तक दिल्ली की उड़ान सप्ताह में सातों दिन मिलती थी। 16 जून से 30 जून तक नए शेड्यूल में दिल्ली की उड़ान सप्ताह में तीन दिन ही कर दी धी। भरपूर लोड मिलने पर तकनीकी दिक्कत की बात कहते हुए विमानन कंपनी ने सप्ताह में तीन दिन ही दिल्ली की उड़ान का फैसला लिया था। अभी तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली की उड़ान की सुविधा मिल रही थी।

    एक जुलाई से जारी नए शेड्यूल में बेंगलुरु की उड़ान को भी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार कर दिया गया था। बाकी के तीन दिन यह सुविधा देना बंद कर दिया गया था। अब फिर दिल्ली की उड़ान नियमित हो गई है। इसके लिए टिकटें भी बुक हो रही है।

    हवाई अड्डा निदेशक संजय कुमार ने बताया कि 30 सितंबर तक के लिए जारी नए शेड्यूल में दिल्ली की उड़ान नियमित हो गई है। दिल्ली की उड़ान अब सप्ताह के सातों दिन दोपहर 2:10 बजे आएगी और यहां से 2:55 बजे जाएगी। नए शेड्यूल में मुंबई की उड़ान भी नियमित है। हैदराबाद की उड़ान पहले की तरह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार और बेंगलुरु की उड़ान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रहेगी। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। नियमित उड़ान की टिकटें बुक होने लगी हैं।