Kanpur News: शाम को दोस्तों के साथ घूमने गया था किशोर, सुबह पड़ोसी के बरामदे पर चारपाई में मिला शव
बिधनू के जामु गांव में एक किशोर का शव पड़ोसी के बरामदे में चारपाई पर मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जबकि पास में गिरे पंखे को देखकर करंट से मौत होने की आशंका भी है। मृतक सत्यम 16 वर्ष का था और 11वीं कक्षा का छात्र था।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू। बिधनू जामू गांव के रसीले का अड्डा में सोमवार तड़के किशोर का शव का पड़ोसी के दरवाजे बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। वही पास में मेज से गिरे फंखे को देख करंट की चपेट में आकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जामू रसीले का अड्डा निवासी बल्ली सिंह का सबसे छोटा बेटा 16 वर्षीय सत्यम 11वीं का छात्र था। वह रविवार देर शाम गांव के दोस्तों के साथ घूमने निकल गया था। सोमवार तड़के सत्यम का शव पड़ोसी रामू लाला के दरवाजे चारपाई पर पड़ा मिला। सत्यम के पैर चारपाई से नीचे लटक रहे थे। चारपाई के पास मेज पर रखा पंखा गिरा पड़ा था। जिसपर रामू का परिवार करंट लगने से मौत की आशंका पर बल्ली के घर घटना की जानकारी देने पहुंचा।
स्वजन शव की संदिग्ध स्थिति देख हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाने लगे। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर स्वजन को शांत कराया। एसीपी घाटमपुर कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर घटना पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।