Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs AUS A: बारिश नहीं हुई तो दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला, दर्शकों के बिना खेला जाएगा मैच

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 09:40 AM (IST)

    कानपुर में बारिश के कारण मैच में रुकावट आई। बीसीसीआई के निर्देश पर यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और मैदान कर्मियों ने आउटफील्ड से पानी हटाने का काम किया। सुपर शॉपर से पानी हटाया गया और अंपायरों ने आउटफील्ड को संतोषजनक पाया। अगर बारिश नहीं हुई तो दोपहर 130 बजे से मैच शुरू होने की संभावना है। दर्शकों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

    Hero Image
    ग्रीन पार्क स्टेडियम में वर्षा का पानी सुखाने का प्रयास करते कर्मचारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। भारत और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मंगलवार को ग्रीन पार्क में वर्षा के कारण नहीं हो सकता पहला मैच अब बुधवार को वर्षा की बाधा नहीं आई तो दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। बीसीसीआइ के निर्देश पर देर रात से ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी 100 से ज्यादा मैदान कर्मियों के साथ आउटफील्ड के ऊपर जमा पानी को हटाने में जुट गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजन, सुबह हुई हल्की वर्षा के पानी को सुपर शॉपर के जरिए कवर से हटा लिया गया है। सुबह करीब नौ बजे मैच रेफरी कर्नल संजय वर्मा और फील्ड अंपायर के निरीक्षण में आउटफील्ड संतोषजनक मिली। स्टेडियम में सभी कवर्स हटाए गए। अब अगर फिर से वर्षा नहीं हुई तो दोपहर डेढ़ बजे से मैच की शुरुआत की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री से कानपुर ITI में प्रधानाचार्य पद पर प्रोन्नति पाने का संदेह, जांच शुरू

    अभ्यास के रूप में होने वाले इस मुकाबले में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहले मैच का टिकट खरीदने वाले दर्शन ग्रीन पार्क के टिकट काउंटर पर आज से तीन और पांच अक्टूबर को होने वाले वनडे मैच के लिए टिकट एक्सचेंज कर सकेंगे।

    टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने कहा कि दोपहर 12 बजे एक बार फिर से मैच रेफरी निरीक्षण करेगा। इसके बाद मैच की शुरुआत होगी। अगर इस दौरान वर्षा हुई थी, तो शाम पांच बजे तक इंतजार किया जाएगा।