Kanpur Accident: चकेरी में खड़े ट्रक में घुसा कंटेनर, चालक समेत एक सवारी की मौत
कानपुर के चकेरी में कोयला नगर फ्लाईओवर पर एक कंटेनर खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे कंटेनर चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया। दुर्घटना के कारण फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया जिसे क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सामान्य किया गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी के कोयला नगर फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह एक कंटेनर खड़े ट्रक में पीछे कंटेनर जा घुसा। इस हादसे में कंटेनर के चालक समेत सवार एक सवारी की मौत हो गई ।
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के स्वजनों की घटना की जानकारी दी। साथ ही इस हादसे के बाद जाम भी लग गया। इसपर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया। इसके बाद रूट पर यातायात सामान्य करवाने की जद्दोजहद चलती रही।
कोयला नगर चौकी प्रभारी राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक कंटेनर प्लास्टिक के पाइप लादकर नौबस्ता से रामादेवी की ओर आ रहा था। इस दौरान कोयला नगर फ्लाईओवर पर सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में तेज रफ्तार कंटेनर नियंत्रित होकर पीछे से टकरा गया। जिसमें कंटेनर चालक और एक बैठी सवारी की मौत हो गई।
इस हादसे के बाद नौबस्ता से रामादेवी रूट पर फ्लाईओवर पर वाहनों की कतार लगने लगीं। इससे काफी लंबा जाम लग गया। वहीं, घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर सवार चालक और सवारी को कांशीराम अस्पताल भेजा। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया गया। इसके करीब ढाई घंटे की जद्दोजहद और मशक्कत के बाद नौबस्ता से रामादेवी रूट पर यातायात सामान्य हुआ।
चौकी प्रभारी के अनुसार कंटेनर सवार मृतकों की पहचान एटा निवासी 25 वर्षीय कंटेनर चालक संदीप चौहान और चकेरी के हरजिंदर नगर निवासी 32 वर्षीय अमित तिवारी के रूप में हुई है। दोनों के मृतकों के स्वजनों को हादसे की जानकारी देकर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।